मकड़़ाई समाचार आष्टा । इंदौर-भोपाल हाईवे मार्ग पर हाईवे ट्रीट डोडी के समीप स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में 8 लोग सवार थे, सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसे लेकर वह सागर रवाना हो गए।
जावर के नगर निरीक्षक मदन इवने ने बताया कि थाना जावर में 14 जनवरी की सुबह 5.15 बजे हाइवे ट्रीट डोडी के पास स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 04 एसएच 8888 अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे कुल आठ लोग सवार थे। घायलों में निहाल पिता धर्मेन्द्र उम्र 22 साल, अभी साहू पिता अनिल साहू उम्र 30 साल, नवीन स्व मुन्नालाल कोटी उम्र 28 साल, आकाश सेन पिता राजवर सेन उम्र 22 साल, शुभम कोठारी पिता नन्नूलाल कोठारी उम्र 26 साल, रितिक साहू पिता विरेन्द्र साहू उम्र 21 साल, सत्यम खटीक पिता राकेश खटीक उम्र 26 साल एवं मुकेश पिता नन्नुलाल साहू उम्र 25 साल निवासी संत कवीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर अपने घर सागर से महांकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। इस दौरान जहां सात लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां निहाल पिता धर्मेन्द्र उम्र 22 साल निवासीगण संत कवीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर को सिविल अस्पाताल आष्टा में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।