मां ने किया बेटी से छेड़छाड़ का विरोध,आरोपियो ने की डंडे से मां बेटी की पिटाई ; महिला का सिर फट गया और उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर पड़ोसी युवक और उसकी पत्नी ने मां.बेटी के साथ डंडे से मारपीट कर दी। इससे महिला का सिर फट गया और उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया। वारदात के बाद से आरोपित फरार है।छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय महिला शंकर नगर में परिवार के साथ रहती है। उसके पति की मौत हो चुकी है। उसकी 18 वर्ष की बेटी एक कपड़े की दुकान में काम करती है। रविवार शाम को युवती दुकान से घर लौट रही थीए तभी मोहल्ले में पड़ोसी शेरू रैकवार ने उसका रास्ता रोकते हुए अश्लील कमेंट्स किए। युवती ने यह बात घर आकर अपनी मां को बताई। इस पर युवती की मां शेरू को समझाइश देने पहुंची।शेरू की पत्नी भी वहां आ गई। शेरू और उसकी पत्नी ने महिला के साथ डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी। मां को बचाने पहुंची बेटी को भी दोनों ने जमकर पीटा। इससे महिला को गंभीर चोट आई है। महिला के सिर में सात टांके लगाना पड़े हैं। वहीं उसका एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद आरोपित युवक और उसकी पत्नी वहां से फरार हो गए।