Mp Election 2023: Mp में भाजपा को झटका : पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, बोले संगठन के साथ गद्दारी करने वालो को संगठन दे रहा बढ़ावा, दे दी टिकट
मुरैना : विधानसभा क्षेत्र.क.-08 अम्बाह जिला मुरैना के पूर्व विधायक कमलेश सुमन एडवोकेट व प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने आज भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पूर्व विधायक ने पत्र में लिखा की –
मैनें भा.ज.पा. संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया है। सदैव के हित में कार्य किया लेकिन चूंकि संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने चुनावी रण में उतारकर पार्टी में लोकतंत्र की हत्या की है। ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा।
अतः मैं आज तत्काल प्रभाव से भा.ज.पा. संगठन की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र प्रेषित कर रहा हूँ। आपसे विनम्र आग्रह है कि इसे स्वीकार करें। मालूम हो कि पूर्व विधायक के पार्टी को छोड़ने के बाद कई भाजपा कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ सकते है।