मकड़ाई समाचार हरदा । जिले में ओवरलोड डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हरदा-छीपानेर सड़क पर पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर के नजदीक खनिज विभाग ने जांच नाका बनाया है, जहां हादसा हो गया। रविवार देर रात जांच नांके पर एंट्री कराकर आगे बढ़ रहे डंपर के चालक ने सामने से आ रहे बाइक चालक को कुचलकर भाग गया।
देर शाम तक डंपर नहीं पकड़ाया था। हादसे में कुहीग्वाडी निवासी पियूष पिता रामदास तोमर 23 साल की मौत हो गई। युवक छीपानेर नाके स्थित अपनी मेडिकल दुकान बंद कर रात में अपने घर कुहीग्वाडी लौट रहा था। पियूष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पिकअप की मदद ली, लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हनुमान मंदिर के पास डंपर चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी थी। कुहीग्वाडी निवासी पियूष की मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। इधर आज शाम करणी सेना छिपा नेर खदान बंद करवाने पहुंचेगा। लगातार हो रही घटनाओं के बाद करणी सैनिकों में आक्रोश वही जिले में वाहन दुर्घटनाओं में लगातार कई मौत हो चुकी है।