ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

MP HARDA NEWS: डंपर ने जांच नाके के पास युवक को कुचला, रास्ते में हुई मौत

मकड़ाई समाचार हरदा । जिले में ओवरलोड डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हरदा-छीपानेर सड़क पर पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर के नजदीक खनिज विभाग ने जांच नाका बनाया है, जहां हादसा हो गया। रविवार देर रात जांच नांके पर एंट्री कराकर आगे बढ़ रहे डंपर के चालक ने सामने से आ रहे बाइक चालक को कुचलकर भाग गया।

- Install Android App -

देर शाम तक डंपर नहीं पकड़ाया था। हादसे में कुहीग्वाडी निवासी पियूष पिता रामदास तोमर 23 साल की मौत हो गई। युवक छीपानेर नाके स्थित अपनी मेडिकल दुकान बंद कर रात में अपने घर कुहीग्वाडी लौट रहा था। पियूष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पिकअप की मदद ली, लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हनुमान मंदिर के पास डंपर चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी थी। कुहीग्वाडी निवासी पियूष की मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। इधर आज शाम करणी सेना छिपा नेर खदान बंद करवाने पहुंचेगा। लगातार हो रही घटनाओं के बाद करणी सैनिकों में आक्रोश वही जिले में वाहन दुर्घटनाओं में लगातार कई मौत हो चुकी है।