पति पत्नि में विवाद में नाराज पत्नि अक्सर अपने मायके चली जाती है, कुछ मामलों में सुलह हो जाती तो पुनः अपने रिश्तो को मधुरता से निभाते है। अगर सुलह नही हो पाती तो मामला थाना कोर्ट कचहरी में पहुंच जाता है। पति ने पत्नि के शेयर बेचे|
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 झांसी : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित साईं विहार फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी स्वाति अगरिया ने बताया कि उनका विवाह उज्जैन के स्वास्तिक नगर निवासी राजेश चतुर्वेदी के साथ हुआ था। स्वाती अगरिया ने अपनी शिकायत में बताया कि विवाह के कुछ दिन तक सब सामान्य रहा । कुछ ही दिन बाद उनके पति व उनके रिश्तेदारों ने उन्हे परेशान करना शुरु कर दिया। इस सम्बन्ध में उन्होंने खिलाफ न्यायालय में कानूनी कार्यवाही की है।
पति ने पत्नि के शेयर बेचे – स्वाति ने पुलिस को बताया कि वह अभी झांसी में अपने मायके में रहती हैं। उन्होंने एक कंपनी में अपना डीमैट अकाउंट खोला। उसमें विभिन्न कंपनी के 15 लाख रुपए कीमत के 45 शेयर ऑनलाइन खरीदे थे। इस डीमैट खाते से उनके पति से छल करके लगभग 3 लाख रुपए के शेयर्स अपने खाते पर ट्रांसफर कर लिए। इनमें 3 कंपनियों के शेयर जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है | किसी अन्य को बेच दिए गए। स्वाति ने कंपनी को ऑनलाइन शिकायत भेज दी है। सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत कोतवाली में की । पुलिस ने भी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।