ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP NEWS : घर से भागने की तालिवानी सजा, गले में टायर डालकर नचाया

मकड़ाई समाचार धार। दो नााबालिग लड़कियों और एक लड़के के साथ बर्बरता का वीडियो देखकर आपको तालिबान के सजा याद आ गई होगी। ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं भारत का है जी हां मध्य प्रदेश के धार जिले में नाबालिगों के साथ ये अमानवीयता की गई है।

हालांकि यह पहला वीडियो नहीं है जिसमें लड़कियों के साथ बर्बरता सामने आई हो इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं। धार जिले के वायरल वीडियो में दो लड़कियों और एक लड़के के साथ पांच लोगों ने क्रूरता करते हुए पहले तो पिटाई की फिर गले में टायर डालकर घुमाया और सिर पर लकड़ी रखकर नचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

मामला धार जिले के आदिवासी अंचल के गंधवानी का है। जहां नाबालिग बालिकाओं को बबर्रता से पीटने और अपमानित करने का मामला सामने आया है। गंधवानी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडी में नाबालिग युवतियों को उनके पिता के सामने ही पांच लोगों ने इन लोगों ने लडक़ी और गोविंद के दोनों हाथों के खम्बे से बांध दिया और जमकर मारपीट की, उनके गले में टायर डालकर नृत्य भी करवाया। बताया जा रहा है कि गांव की एक युवती के भागने की शंका के चलते नाबालिग से मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कुंडी गांव की रहने वाली एक युवती को दो युवक गोविंद करौंदिया, सुखलिया निवासी पीपली थाना मनावर पानवा तिराहे से उठाकर ले गया था। उस युवती को परिजन ने जैसे-तैसे छुड़वा लिया और आरोपियों पर गंधवानी में 6 जुलाई को बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया। इसी मामले को लेकर कुंडी के खाड़ापुरा एक अन्य युवती को 7 से 8 दिन पहले उसके पिता आरोपी अनसिंह के घर लडक़ी को भगाने के मामले में पूछताछ के लिए लेकर गए। जहां पर सुनील पिता रमेश भील, रमेश पिता बट भील अनसिंह पिता बट भील सबलिया और बनसिंह भील रेहडदा ने गोविंद को बांध रखा था।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गांव की एक युवती को भगाने में मदद करने की आशंका में बच्चियों को पीटा गया। पीडि़त युवती के आवेदन पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गंधवानी नीरज बिरथरे ने बताया कि इस मामले में शामिल पांच में से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है जल्द उन्हें भी पकड़ेगे।