MP NEWS : जूता फैक्ट्री गोदाम में आग, 4 घंटे मची रही दहशत; जान बचाने भाजपा नेता टीनशेड से कूदे, घायल
फायर ब्रिगेड ने करीब 4 घंटे की मशक्कत और 10 फायर ब्रिगेड पानी डालकर आग पर काबू पाया है। सुरक्षा के लिहाज से गोदाम के दो मंजिला भवन को तोड़ दिया गया है। जूता फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
शहर के लश्कर स्थित दही मंडी में पंजाब फुटवियर फैक्ट्री गोदाम है। साथ ही यहां से फुटवियर सेल भी किए जाते हैं। यहां दो मंजिला गोदाम में दीपावली और सहालग को लेकर नया स्टॉक भरा हुआ था। रात करीब 3 से 4 बजे अचानक कोई पटाखा जलता हुआ गोदाम की जाली से अंदर गिरा और आग भड़क गई।
आग लगने का पता उस समय चला, जब आग की लपटें जूता फैक्ट्री गोदाम से बाहर निकलने लगीं। जब लोगों ने आग देखी तो वहां दहशत फैल गई। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई।
उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट करते हुए घरों से बाहर निकाला। इसी समय दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया। जूता फैक्ट्री गोदाम के मालिक राजेन्द्र जुनेजा भी स्पॉट पर पहुंच गए। दकमल दस्ते ने करीब 10 फायर ब्रिगेड पानी फेंककर आग पर काबू पाया है। आग बुझाने में 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया। आग में जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर राख हाे गया है।
जान बचाने में पड़ोसी भाजपा नेता हुआ घायल
जूता फैक्ट्री गोदाम में आग से आसपास दहशत फैल गई। गोदाम के पीछे रहने वाले भाजपा नेता लाला बाबू अग्रवाल के भाई गिर्राज अग्रवाल जान बचाने के लिए टीन शेड से कूद गए। उन्हें हल्की चोट आई है।
तंग गलियों में फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी मशक्कत
दही मंडी की तंग गलियों में फायर ब्रिगेड को स्पॉट पर तक ले जाना भी अपने आप में चुनौती रही। तंग गलियों से अवरोध हटाते हुए दमकल दस्ता स्पॉट पर पहुंचा। दमकल अमले आग पर काबू पाने के लिए गोदाम जिस भवन में था उसे आगे से तोड़ दिया है। वैसे भी आग लगने से मकान जर्जर हो चुका था और कोई हादसा होता उससे पहले ही उसे गिरा दिया गया।
याद आया वो दर्दनाक हादसा
जिस समय दही मंडी में जूता फैक्ट्री गोदाम में आग लगी थी। आसपास दहशत फैल गई, क्योंकि एक साल पहले ही इसी इलाके की तंग गलियों में ऐसे ही एक फोम फैक्ट्री गोदाम में आग लगी थी, जिसमें तीसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपति जलकर राख हो गए थे। व्यापारी, उसकी पत्नी और दो बच्चों ने दो मंजिल से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई थी। उस हादसे में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड अंदर तक नहीं पहुंच पाई थी। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया था।