ब्रेकिंग
हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण...

MP NEWS : पैसे ख़त्म होने पर घर लौटी करोड़पति की पत्नी, 13 साल छोटे प्रेमी के साथ 47 लाख रुपये लेकर हुई थी फरार

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बहुचर्चित करोड़पति की बीवी के 13 साल छोटे प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में अब नया ट्विस्ट आगया हैं। दरअसल ऑटो चालक इमराम से साथ भागी महिला अब वापस लौट आई है और अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। हैरानी की बात यह है कि उसका पति भी उसे अपने साथ रखना चाहता है। महिला पूरे 13 लाख रुपये खर्च करने के बाद वापस लोटी है। वहीं उसका प्रेमी इमरान अभी भी फरार ही है।

अपने 13 साल छोटे ऑटोचालक प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागी महिला सोमवार देर रात घर वापस लौट आई। वह खुद ही थाने पहुंच गई थी। आरोपी द्वारा 34 लाख रुपये उसके दो दोस्तों को दे दिए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑटो चालक के दोस्त रितेश ठाकुर और फुरकान से पुलिस ने यह रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे। पुलिस ने महिला और ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी, लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात महिला खजराना थाने पहुंची। कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि उसने घर से रुपये लेकर एक टैक्सी को हायर किया था। टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत कई इलाकों में घूमते रहे। उनके पास रुपये खत्म हो गए तो करीब एक महीने बाद प्रेमिका वापस लौट आई।

दरअसल, प्रेमी महिला से 13 साल छोटा था। इसके बावजूद भी वह इश्क में पड़कर ऑटो वाले के साथ भाग गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे परेशान करता था इसलिए वह घर से भागी थी लेकिन अब वह पति के साथ रहना चाहती है। पति भी अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है। पुलिस ने बताया है कि महिला अपने साथ जो जेवरात लेकर लेकर गई थी, वह वापस लेकर आ गई है। महिला जो रुपये लेकर भागी थी, वह पैसा खर्च हो चुका है।