ब्रेकिंग
सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा जल्द ही तय होगा विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित

MP NEWS : ”प्रवासी भारतीय सम्मेलन” में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे इंदौर

मकड़ाई समाचार इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से यहां पहुंचे। इंदौर हवाईअड्डे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री उषा ठाकुर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद वे सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति की अगवानी की।

- Install Android App -

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने कहा- आप सभी को मेरा प्रणाम। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरियसी। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से भी महान है। इंदौर बेहद सुंदर शहर है। मुझे और मेरे डेलीगेशन को यहां आत्मीयता और बेहतर सत्कार व आदर मिला।इस दौरान वे प्रवासी भारतीय दिवस का थीम सांग भी लांच करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रवासी भारतीयों के साथ भोज होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के साथ सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं डाक टिकट का अनारण करेंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रवासी भारतीयों में उत्साह है, इस दौरान डांस कर उन्होंने अपनी खुशी जताई।प्रधानमंत्री को सामने देखकर प्रवासी भारतीयों ने खुशी से मोदी-मोदी के नारे लगाए।
समारोह के मुख्य हाल में जाने से प्रवासियों को रोका गया। अप्रवासियों की भारी भीड़ के कारण हाल में प्रवेश रोकना पड़ा। आयोजन स्थल में जगह भरी। सवा नौ बजे से ही एंट्री रोकी। सैकड़ों प्रवासी आयोजन में शामिल होने से वंचित रहे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के हाल की क्षमता 2200 की है और ऐसे में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीटें अलाट होना थी। कार्यक्रम के दौरान मारिशस से आए गए मेहमान की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार उन्हें कार्डियेक अरेस्ट आया था।