मकड़ाई समाचार कटनी। प्रेमी अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक करता था और यही शक प्रेमिका की मौत का कारण बन गया। मामला कटनी का है जहां 7 दिसंबर को झाड़ियों में मिली युवती की हत्या की गुत्थी जब सुलझी तो कातिल कोई और नहीं बल्कि युवती का प्रेमी ही निकला। आरोपी ने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या की थी और उसकी लाश झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया था। आरोपी प्रेमिका का मोबाइल भी अपने साथ ले गया और इसी मोबाइल के जरिए पुलिस कातिल तक पहुंच गई।
झाड़ियों में मिली थी युवती की लाश पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि बरही थाना अंतर्गत खन्ना बंजारी स्टेशन के पास 7 दिसंबर को एक युवती की लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त ब्यौहारी निवासी काजल (काल्पनिक नाम) के रुप में की गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया और मामले की तफ्तीश की तो जल्द ही पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच गए। कातिल युवती का प्रेमी ही निकला है जिसका नाम भैयालाल पाल है और वो मनटुलिया गांव का रहने वाला है।
मोबाइल ने खोला कातिल का राज पुलिस ने बताया कि युवती की शिनाख्त होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी इसी दौरान जानकारी मिली कि युवती की बड़ी बहन को युवती ने एक मैसेज किया था जिसमें जीने की इच्छा खत्म होने की बात लिखी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेश की तो सारी वारदात का पर्दाफाश हो गया। जिस वक्त मैसेज किया गया था उस वक्त मोबाइल मनटुलिया गांव में था और युवती की लाश बंजारी स्टेशन के पास मिली थी। इतना ही नहीं युवती की मौत के बाद ये मैसेज किया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसने ही पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती के मोबाइल से उसकी बड़ी बहन को मैसेज किया था जिसमें लिखा था कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है और अब उसकी जीने की इच्छा नहीं है।
अवैध संबंध के शक में की हत्या पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भैयालाल पाल ने बताया कि उसके व काजल (परवर्तित नाम) के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन उसे शक था कि काजल किसी और से भी बात करती है। वारदात से पहले भी काजल के मोबाइल पर एक युवक का फोन आया था और इसी से नाराज होकर उसने काजल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से काजल का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।