ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

MP News : बारिश के बीच ढहा कच्चा मकान, चार लोगों की मौत

मकड़ाई समाचार रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुचियारी गांव में घर धसने से दबकर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चलाकर मलबे के नीचे दबे चार शव रिकवर कर लिया है। बल्कि दो घायल को निकाल कर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगेव भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम मनगवा के बी पांडे, एसडीओपी एसके निगम सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।

ग्रामीणों में आक्रोश: मिली जानकारी में बताया गया है उक्त मकान मनोज पांडे का था मकान गिरने के कारण मनोज पांडे का पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया था। जिसमें उनके दो बेटियां एक बेटा पत्नी व स्वयं शामिल है सो निकाले जाने के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में पहुंच मार्ग ना होने के कारण बेहतर सुविधाएं नहीं मिलती हैं साथ ही टाइम पर इलाज न मिलने के कारण घायलों की मौत हुई है ।वही गांव के सेक्रेटरी सरपंच से लोगों की काफी नाराजगी है।

- Install Android App -

दो घंटे बाद पहुंचा दल: मकान गिरने की सूचना तो समय पर प्रशासन के पास पहुंच गई थी लेकिन गांव तक पहुंचने में प्रशासन को 2 घंटे का समय लग गया स्थानीय लोग बताते हैं कि मार्ग न होने के कारण पैदल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

मकान गिरने के कारण पांडे परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 2 घायल हैं ,शव निकाल लिया गया है बरसात ज्यादा होने के कारण अभी अस्पताल नहीं पहुंच सका है ग्रामीणों की मांग है कलेक्टर मौके पर आएं उनकी माग से जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।

के बी पांडे, एसडीएम, मनगवां