MP NEWS: भाजपा जिलाध्यक्ष जिसकी सामाजिक छबि गुंडागर्दी की है। ऐसे भाजपा जिलाध्यक्ष ने की अभद्रता, सर्व ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन सोपा ज्ञापन
सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नगरपालिका और विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेगा।
धार। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा सर्वब्राह्मण समाज के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अशोक शास्त्री के साथ गुंडा गर्दी कर दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज एवं केमिस्ट एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन।
धार जिला सर्वब्राह्मण समाज एवं केमिस्ट एसोसिएशन जिला सर्वब्राह्ममण समाज धार के संयोजक डॉ. अशोक शास्त्री जो कि ज्योतिषाचार्य के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में 40 वर्षो से सेवा कर रहे है। धार के प्रतिष्ठित परिवार के होकर 10 से अधिक संस्थाओं में पदाधिकारी, सचिव प्रेस क्लब धार अध्यक्ष राजस्थानी आद्यगौड़ समाज धार, संस्थापक सचिव रोटरी क्लब भोज सिटी, संभागीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता सेवा संस्था, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय विप्र समाज, संरक्षक सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति आनंद चौपाटी आजीवन इंटेक चैप्टर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला केमिस्ट असोसिएशन, जिला संयोजक ज्योतिष परिषद भी है। डॉ. अशोक शास्त्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माननीय नगर संघचालक एडवोकेट श्री विष्णु शास्त्री के बड़े भाई भी है व इनके पिताजी भी धार के जाने-माने ज्योतिष थे।
डॉ. अशोक शास्त्री दिनांक 28.12.2022 को स्थानीय सर्किट हाउस धार पर प्रभारी मंत्री महोदय से सौजन्य भेंट कर लौट रहे थे तभी भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने विगत दिनो नर्मदा परिक्रमावासियों के सम्मान में पधारे संतो के कार्यक्रम को लेकर नकारात्मक टिप्पणी कर डॉ. शास्त्री को धमकाते हुए कहा कि तू आजकल बहुत ही संतो का सम्मान करवा रहा है। खुद नए-नए नेता तैयार करवा रहा है तेरी ब्राह्ममण समाज की नेतागिरी और पत्रकारिता भूला दूगा। इस प्रकार से गुंडागर्दी कर गाली गलौच झुमा झटकी उपयोग करते हुए श्री शास्त्री के साथ झुमा झटकी कर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा किए गए इस प्रकार के कृत्य से ना केवल सर्वब्राह्मण समाज धार बल्कि कई सामाजिक संगठन आहत है और इस घटना की घोर निंदा कर रहे है। जिला सर्वब्राह्मण समाज एवं केमिस्ट एसोसिएशन धार भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा संतो के इस प्रकार के किए गए अपमान से अत्यंत व्यथीत है
समाज सदैव सनातन समाज के संस्कारों व नैतिक मूल्यों की रक्षा करता रहा है ।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से समाज जनों ने जवाब मांगा
1 भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासी के सम्मान का विरोध क्यों
2 पूज्य संत उत्तम स्वामी जी एवं 20 से अधिक संतगण जो कि सनातन समाज के संरक्षक है उनका विरोध क्यों ?
3 क्या भाजपा के कार्यकाल में धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करना अपराध है ?
4 भाजपा जिलाध्यक्ष जिसका सामाजिक छबि गुंडा गर्दी की है, सटोरियों एवं शराब कारोबारियों के संरक्षक की भी है। अगर ऐसे ही लोगों को भाजपा के प्रमुख पदों पर सुशोभित करेगी तो आगामी नगरीय निकाय एवं विधानसभा चुनावों में खामियाजा भुगतना पडेगा
5 जिला सर्वब्राह्मण समाज नगरी निकाय एवं विधानसभा में चुनावों में भाजपा के मतदान का बहिष्कार करेगा।
6 जिला सर्वब्राह्मण समाज एवं केमिस्ट एसोसिएशन धार द्वारा प्रस्तुत इस ज्ञापन पर विचार कर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर पद से हटाया जाए अन्यथा सर्वब्राह्मण समाज व अन्य सामाजिक संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में अन्य समाज एवं सामाजिक संस्था से जुड़े हुए गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन एडवोकेट प्रवीण शर्मा जी ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से एडवोकेट विष्णु शास्त्री संघ के नगर संघचालक सर्व ब्राह्मण समाज कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र जोशी डॉ श्रीकांत द्विवेदी एडवोकेट आनंद व्यास एनएम शर्मा एडवोकेट सुनील तिवारी सुजीत त्रिवेदी शर्मा अजय शर्मा अजय शर्मा गोपाल बिल्लोरे अरविंद वैष्णव भाजपा नीलेश शर्मा सुधीर त्रिवेदी राकेश मिश्रा मुंशी अखिलेश शर्मा शहीद समाज के अन्य सामाजिक संस्था के लोग भी उपस्थित थे ज्ञापन की प्रतिलिपि ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हीतानंद शर्मा मुख्य सचिव गृह सचिव इंदौर आईजी को दिया गया उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज समाज जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र जोशी द्वारा दी गई
उक्त जानकारी धर्मेंद्र जोशी सर्व ब्राह्मण समाज जिला कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा दी गई।