ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

MP NEWS : मंदिर के सामने ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने पर लड़की ने किया डांस, वायरल वीडियो के बाद मचा बवाल, FIR दर्ज

मकड़ाई समाचार छतरपुर। मंदिर के सामने फिल्मी गाने पर थिरकती युवती का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। यह वीडियो जानराय टौरिया स्थित बड़े मंदिर का बताया जा रहा है। जिसके मुख्य द्वार पर एक युवती डांस करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बजरंग कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया। संगठन के जिला सह-संयोजक सौरभ खरे ने कहा है कि हिंदू धर्म में मंदिरों के सामने डांस करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह संस्कृति के खिलाफ है। बजरंग दल की दुर्गा वाहनी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है।

यह वीडियो कब तैयार किया गया था, इस बारे में तो नहीं पता चला है। लेकिन यह डांस शूट यूट्यूबर आरती साहू का बताया जा रहा है। जो अलग- अलग लोकेशन पर इस तरह के वीडियो तैयार कर यूट्यूब पर अपलोड करती हैं और उनके बड़ी संख्या में फॉलोवर है।

- Install Android App -

बताया जा रहा है कि यह डांस शूट सेकंड हैंड जवानी गाने पर किया गया। जिसमें आरती नृत्य करती दिखाई दे रही हैं। इस शूट और गाने के बोल पर आपत्ति जताते हुए बजरंग दल के विभाग सह संयोजक सौरभ खरे ने मंदिर की मर्यादा के खिलाफ बताया है।

वहीं, जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवानदास का कहना है कि यह मंदिर और देव स्थानों को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो कब बना उन्हें इसके बारे में नहीं पता है, कुछ दिन पहले सागर के मंदिर गए थे। हो सकता है तभी वीडियो बनाया गया हो। उन्होंने पुलिस में शिकायत करने और एफआइआर कराने की बात भी कही है। साथ ही कड़े शब्दों में लड़की को समझाइश दी है। हिन्दू संगठनों के विरोध पर आरती ने का कहना है कि गाने में कोई फूहड़ता नहीं है। मैं पूरी ड्रेस में थी। मैनें कुछ भी अश्लील नहीं किया है।