ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

MP NEWS : मूंगफली तेल से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर लूटने पहुंचे लोग

टैंकर पलटते ही बड़ी संख्या में राहगीर एवं ग्रामीण बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंच गए

मकड़ाई समाचार राजगढ़-अमझेरा। ग्राम मांगोद में शुक्रवार सुबह मूंगफली तेल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही बड़ी संख्या में राहगीर एवं ग्रामीण बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंच गए। कोई केन तो कोई बाल्टी व अन्य बर्तन लेकर पहुंच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद के समीप वाहन एमपी09, एचजी3156 शुक्रवार सुबह अचानक पलट गया। चालक ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण उसे झपकी लग गई थी। टैंकर पलटने के बाद मूंगफली का तेल जमीन पर गिरने लगा था। जैसे ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग प्लास्टिक की केन और अन्य बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए एवं करीब आधे घंटे तक मौके पर ही तेल लूटते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मौके से हटाया था।

क्रेन की मदद से मशक्कत के बाद सीधा हुआ टैंकर

- Install Android App -

पुलिस के अनुसार टैंकर सुबह करीब साढ़े छह बजे राजगढ़ की ओर से धार के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलित बिगड़ने से पलट गया। हादसे में जनहानि नहीं हुई है। चालक के माध्यम से टैंकर के मालिक को इंदौर में सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलिस ने लोगों को टैंकर के पास से हटा दिया था। इसके बाद तेल लूटने का क्रम बंद हुआ। मौके पर क्रेन बुलवाकर बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा करवाया गया। इधर, टैंकर मालिक सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।

पांच किमी के दायरे में दूसरा हादसा

सूत्रों के मुताबिक पिछले दो वर्ष में फोरलेन पर पांच किमी के दायरे में दूसरी मर्तबा तेल से भरा टैंकर पलटी खाया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है, क्योंकि दोनों ही मर्तबा टैंकर फोरलेन पर पलटी खाया है। मौके पर टैंकर की क्षमता के विपरीत कम ही मात्रा में तेल दिखाई दिया। हालांकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हातोद के निकट स्थित फोरलेन पर तेल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलटी खाया था। जबकि 25 अक्टूबर 2021 को जूनापानी में घी के डिब्बों से भरा ट्राला असंतुलित होकर पलटा था। घटनास्थल से डिब्बे चोरी होने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।