ब्रेकिंग
सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Mp News: “यही रात अंतिम यही रात बाकी” क्या म.प्र. मुख्यमंत्री का चेहरा बदल जायेगा बाजार में है चर्चा !

लोग कांग्रेस और भाजपा के जीत पर भी खेल रहे दांव –

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 म.प्र. : म.प्र. विधानसभा के चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद से मप्र की सियासत में उबाल आ रहा हैं अब लोग खुलकर पार्टियों के पक्ष में अपना अपना तर्क देने लगे है तो वही कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने प्रत्याशियो का हौसला बढ़ाया। उनके जारी विडियो में उन्होंने कहा कि हिम्मत रखे एग्जिट पोल से न घबराए। अपने अपने बूथ पर नजर बनाए रखे।
एग्जिट पोल के बाद से शहर के चोक चौराहों पर स्थानीय प्रत्याशियों की जीत के दावे उनके समर्थक कर रहे हैं तो कोई विगत 5 वर्षो में स्थानीय विधायक ओर सभी पार्टी के प्रत्याशियो की कार्यशैली पर भी चुटकियां ले रहे हैं। एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखाई है तो कुछ ने कांग्रेस की जीत की संभावना दिखाई कुछ ने दोनो को बराबर और कांटे की टक्कर करार दिया हैं। एग्जिट पोल निजी कंपनियों के द्वारा कराए सर्वे होते है जिसमें वह मतदाता की नब्ज टटोलने का काम करते है तथा प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशियो की कार्यशैली और जनता से उनका संवाद कैसा इस पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं। मुख्य हे चाय पान की दुकानों पर जहां चार लोग खडे़ होते है तो निश्चित तौर पर मप्र में मामा और कमलनाथ की सरकार की बाते तो होगी।

अब चर्चा यही है कि 3 तारीख को परिणाम के किसके पक्ष में होगे। कौन मप्र का स्वर्णिम भविष्य बनायेगा यह 3 दिसंबर को तय होगा। शुरुआती रुझान तो 12 बजे तक आ जायेगें दोपहर 2 बजे तक सरकार किसकी बनेगी स्पष्ट तस्वीर नजर आने लगेगी। वहीं प्रशासन की जिम्मेदारी ज्यादा हो जायेगी किसी प्रकार कहीं कोई अनहोनी न हो इसके लिए पूर्ण सुरक्षा और चैकस व्यवस्थाएं की गई है। प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारी मतगणना केंद्र के आस पास व्यवस्थाएं संभाले रहेगे। तीन दिसंबर को सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद रूझान आने लगेंगे। दोपहर करीब 12 बजे तक प्रदेश में आने वाली सरकार की तस्वीर साफ होने लगेगी। शाम होते.होते तो मुख्यमंत्री के चेहरे पर बात होने लगेगी। अब अटकले यह होगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा क्योकि कांग्रेस से तो सिर्फ एक ही नाम है कमलनाथ का मगर भाजपा से मुख्यमंत्री भाजपा मामा शिवराज सिंह चैहान ही रहे क्योकि कुछ ज्योतिषाचार्य ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता हैं।