ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

MP NEWS : युवक का दावा- प्रेत आत्मा आई और उठाकर ले गई, खेत में ले जाकर जहर पिलाया

मकड़ाई समाचार शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां खेत पर बेहोश मिले एक युवक ने दावा किया है कि उसे प्रेत आत्मा घर से उठाकर ले गई और फिर खेत पर ले जाकर जहर पिला दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। युवक की बातों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद मनोचिकित्सिक का कहना है कि युवक सिजोफ्रेनिया नाम बीमारी से ग्रसित हो सकता है।

- Install Android App -

युवक का दावा- आत्मा ने पिलाया जहर प्रेत आत्मा से जुड़े दावे का ये अजीबो गरीब मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाने के देवरी गांव का है। जहां रहने वाले मंशाराम कुशवाह नामक युवक को शनिवार को खेत पर बेहोशी के हालत में मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में जब युवक मंशाराम को होश आया तो उसने जो बताया उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। मंशाराम ने बताया कि शुक्रवार की रात वो घर पर सो रहा था तभी सफेद कपड़े में मुंह बांधकर एक प्रेत आत्मा आई और उसे उठने का इशारा किया। वो उठकर उसके पास गया तो उसे साथ-साथ चलने को कहा। वो प्रेत आत्मा के पीछे-पीछे चल पड़ा जो उसे खेत के कुएं के पास ले गई और वहां पर जहर पिलाकर कहा कि यहीं बैठ रहना। उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं। सुबह खेत के पास से गुजर रहे लोगों की नजर मंशाराम पर पड़ी तो उसके परिजन को सूचना दी।

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हो सकता है युवक युवक के दावे में कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इस मामले में मनोचिकित्सकों का कहना है कि ये मामला सिजोफ्रेनिया का हो सकता है। सिजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है। इसमें इंसान को काले साये दिखाई देते हैं और ऐसा लगता है कि वो उनसे बात कर रहा है। सिजोफ्रेनिया से ग्रसित मरीजों को कई बार आत्महत्या के भी ख्याल आते हैं और जिंदगीभर मरीज को इस बीमारी से जूझना पड़ता है।संभवत: मंशाराम भी इसी बीमारी से ग्रसित है।