शादी से पहले ही प्रेमी ने प्रेमिका के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला
मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। जिस प्रेमी के साथ युवती शादी के सपने देख रही थी उसी ने शादी के ठीक एक दिन पहले ही उसकी आबरू तार-तार कर दी। मामला होशंगाबाद जिले के इटारसी का है। बताया जा रहा है कि बैतूल के रहने वाले प्रेमी युगल घर से भागकर पुरानी इटारसी पहुंचे थे यहां दोनों को आर्य मंदिर में शादी करनी थी। लेकिन शादी से पहले ही प्रेमी ने प्रेमिका के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
शराब पिलाकर लूटी आबरू घटना 17 दिसंबर की है, बैतूल के सारनी थाना इलाके के रहने वाली युवती गांव के ही रहने वाले संदीप वैष्णव के साथ घर से भागकर इटारसी पहुंची थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आर्य मंदिर में शादी करने वाले थे लेकिन रात का वक्त होने के कारण आर्य मंदिर में शादी 18 दिसंबर को होना तय हुई। रात बिताने के लिए प्रेमी युगल इटारसी में ही रहने वाली युवती की सहेली के घर गए जहां रात में शराब पार्टी हुई। आरोप है कि इसी दौरान प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने शिकायत में ये भी बताया है कि प्रेमी ने इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की।
प्रेमिका ने दर्ज कराई FIR प्रेमी संदीप के द्वारा रेप किए जाने के बाद दूसरे दिन युवती सारनी लौट गई और वहां पर उसने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में आरोपी संदीप के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। क्योंकि मामला इटारसी का है इसलिए जीरो पर कायमी करने के बाद पुलिस ने केस डायरी इटारसी भेजी जहां आरोपी संदीप वैष्णव के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।