मकड़ाई समाचार धार। मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसका शव कीचड़ में लपेट दिया और उसके जिंदा होने का इंतजार करने लगे। अंधविश्वास की यह घटना धार जिले में हुई। जिले के सागौर के मोतीनगर में करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिजनों ने यह सोचकर शव को कीचड़ में लपेट दिया ताकि उसकी सांसें फिर से लौट आएं।
यहां दो लोगों को करंट लगा था जिसमें एक झुलस कर घायल हो गया जबकि दूसरे की मौत हो गई थी। घायल को तो लोग अस्पताल ले गए जबकि मृतक को कीचड़ लपेट दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि मृतक की सांसें अब नहीं लौटेंगी। इसके बाद भी परिजन बमुश्किल माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने पर राजी हुए।
जानकारी के अनुसार मोतीनगर में मजदूर सलमान और इरफान निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में सलमान की मौत हो गई। बुधवार शाम करीब चार बजे हुए हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ जुटे। सलमान के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कहा कि शरीर में कीचड़ लपेटने से इसकी सांसे लौट सकती हैं।
यह सुनकर परिजन और अन्य लोगों ने खेत से कीचड़ लाकर सलमान के शव पर लपेट दी। टीआई राजेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि परिजनों ने करीब एक घंटे तक इंतजार भी किया लेकिन सलमान के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाया कि कीचड़ लपेटने से किसी की सांसें नहीं लौटतीं।