ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

MP NEWS : स्वीमिंग पूल वाले आलीशान बंगले और 30 गाड़ियों की मालकिन निकली महिला सरपंच, लोकायुक्त का छापा

मकड़ाई समाचार रीवा। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब एक महिला सरपंच पर छापेमारी में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। मामला रीवा का है जहां कि बैजनाथ गांव की महिला सरपंच के ठिकानों पर जब लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की तो महिला सरपंच की संपत्ति देख टीम में शामिल अधिकारी भी हैरान रह गए। शुरुआती जांच में ही महिला सरपंच के पास करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की बात सामने आई है। फिलहाल लोकायुक्त की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। महिला सरपंच के 4 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

- Install Android App -

सरपंच के ठाठ देख रह गए हैरान रीवा जिले के बैजनाथ गांव की महिला सरपंच सुधा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त टीम को मिली थी। इस आधार पर लोकायुक्त ने मंगलवार की सुबह 4 टीमें बनाकर सरपंच सुधा सिंह के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। महिला सरपंच सुधा सिंह के बैजनाथ गांव स्थित मकान पर जब लोकायुक्त की टीम छापेमारी करने पहुंची तो सरपंच का बंगला देखकर ही हैरान रह गई। महिला सरपंच का बैजनाथ गांव में एक एकड़ में आलीशान बंगला बना हुआ है जिसमें स्वीमिंग पुल तक है। सरपंच सुधा सिंह के दूसरे घर गोड़हर स्थित शारदापुरम में भी लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई की जा रही है।

30 गाड़ियों की मालकिन, 10 करोड़ की प्रॉपर्टी शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला सरपंच सुधा सिंह 30 गाड़ियों की मालकिन हैं जिनमें जेसीबी व डंपर भी शामिल हैं। उनके नाम पर 2 क्रशर प्लांट भी हैं। इसके अलावा जेसीबी और चैन माउंटेन मशीन भी महिला सरपंच के पास होने की जानकारी मिली है। अभी तक प्राप्त हुई जानकारी के मुताबाक सरपंच सुधा सिंह के पास 10 करोड़ से भी ज्यादा की बेनामी संपत्ति होना सामने आया है। ये भी पता चला है कि कुछ संपत्ति सुधा सिंह ने अपने भाई के नाम पर खरीदी हुई है जिसके बारे में भी जांच चल रही है।