MP News : अनियंत्रित कार की डिवाइडर से टक्कर, 05 में से 04 की मौत, जन्मदिन की पार्टी कर रीवा से लौट रहे थे सभी
जन्मदिन की पार्टी मनाकर रीवा से सतना आ रहे थें –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सतना : शहर से रीवा से लौट रहे युवाओं की कार नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगो में से 4 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग जन्मदिन की पार्टी मनाकर रीवा से सतना के लिए निकले थे रामपुर बघेलान के पास यह दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर बघेलान थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा। कार में फंसे लोगो को बाहर निकाल एंबूलेंस से जिला अस्पताल सतना पहुंचाया गया। मृतकों के नाम शिब्बू तिवारी, शिवा पाण्डेय, नितिन पाण्डेय, और सानू बताए गए हैं। जन्मदिन की पार्टी कर रीवा से लौट रहे थे सभी। घायल कृष्ण चंद्र जोसी का जन्मदिन था |
MP News: ‘राजगढ़ हादसा’ बारात से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 13 लोगो की मौत