ब्रेकिंग
big news CG : में सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन: 5000 जवानों और हेलीकॉप्टरों के साथ 300 बड़े नक्सली ने... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंसानों का बढ़ता अतिक्रमण ! पढ़े पूरा आर्टिकल Big news देवास: दुलवा ब्रिज के पास हरदा से इंदौर जा यादव बस ओर बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!।

MP News : 15 लाख की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पहले गहनों को गिरवी रख ले लिया लोन फिर लिखाई चोरी की रिर्पोट

 एक ऐसा भी मामला पहले जेवरो को प्रायवेट कंपनी में गिरवी रखकर उस पर लोन ले लिया फिर उन्ही जेवरों के चोरी होने की झूठी रिर्पोट लिखाई कारण ऐसा की जानकर रह जाओगें हैरान…

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। शहर के देवास रोड नागझिरी थाना क्षेत्र की गंगा विहार काॅलोनी निवासी सन्नी खत्री जो साइंस कालेज के र्मचारी है उन्होने थानें में रिर्पोट दर्ज कराई थी कि उनके घर जेवरों की चोरी हो गई जो करीब 15 लाख रुपये के है।
इधर पुलिस चोरी की घटना मामला अज्ञात चोरो पर दर्ज कर विवेचना में लिया|

फरियादी पर मण्णापुरम गोल्ड से लोन

- Install Android App -

और कुछ लोगो से पूछताछ के बाद पता चला कि फरियादी पर मण्णापुरम गोल्ड से लोन है। पुलिस ने मण्णापुरम गोल्ड से भी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस की तफतीश में क्लियर हुआ कि फरियादी ने पारिवारिक बंटवारे होने के डर से जेवरों की चोरी की रिर्पोट लिखवाई है। पुलिस की पूछताछ में फरियादी ने कबूल उसने 15 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण को मणप्पुरम गोल्ड में गिरवी रखकर 7.60 लाख रुपये का लोन ले लिया था।

जेवर की चोरी की शिकायत
टीआइ कमल निगवाल ने बताया कि गंगा विहार कालोनी के सन्नी खत्री ने 5 मई को शिकायत की थी कि वह सपरिवार अपने छोटे भाई विशाल खत्री की गर्मी के कारण उसके मकान में सोने के लिए चले गए थे।सुबह उनकी मंा घर पहुंची तो सब सामान बिखरा पडा था चोर दो सोने के हार, एक मंगलसू, दो जो कंगन तीन अंगूठी, एक चेन, चांदी की पायजेब ले गए थे।
पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि खत्री पर लोन चल रहा है। जिन जेवरों की चोरी की शिकायत है चही गिरवी रखे हुए है।

खत्री ने करीब 7.60 लाख रुपये का गोल्ड लोन ले रखा है। करीब एक साल से लोन चल रहा है। खत्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटे भाई की मौत के बाद अब गहनों का भी बंटवारा होना था। जबकि जेवरात पर उसने लोन ले रखा था। इस कारण जेवरात चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई
थी।
झूठी शिकायत के आरोप में फरियादी पर चल सकता है

टीआई निगवाल का कहना है कि मामले में सभी दस्तावेज तैयार कर केस को बंद कोर्ट में पेश किया जायेगा। कोर्ट फरियादी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने को लेकर निर्णय करेगी। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला चल सकता है।