ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

MP News: ट्रेवल एजेंसी संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर माहिला ने की 15 लाख की मांग

आरोपी मनीषा प्रजापति और चीन्टू जाट को भेजा जेल –

मकडाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर : जिले में इस समय लुटेरी दुल्हन और हनी ट्रैप में व्यापारी और सरकारी अधिकारियो को फंसा कर रुपए लूटने वाली गेंग ने आतंक मचा रखा है। इनके मकडजाल मे बहुत लोग ब्लेकमेल हो रहे है। दो दिन पहले एक ट्रेवल एजेंसी संचालक को हनी ट्रेप मे फंसाकर एक महिला ने 15 लाख रुपए की मांग कर डाली । युवक घबरा कर पुलिस थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई । करने वाली महिला मनीषा प्रजापति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि डबरा की गैंग है, जिसने कई लोगों को इस तरह से लूटा है। इन लोगों ने कई सरकारी कर्मचारी और कारोबारियों को निशाना बनाया है।

क्या है पूरा मामला –

शहर मे मुरार इलाके के ट्रेवल एजेंसी संचालक नंदकिशोर लोधी ने शिकायत पर मुरार पुलिस ने दो दिन पहले मनीषा प्रजापति और चिंटू जाट पर एफआइआर दर्ज की थी। यह दोनों नंदकिशोर लोधी को ब्लैकमेल कर रहे थे। पहले महिला ने उनसे दोस्ती की। इसके बाद दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की।

रुपए न मिलने पर महिला खुद पहुची थाने –

- Install Android App -

महिला को जब नंदकिशोर ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो महिला मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई। इसी दौरान नंदकिशोर भी थाने पहुंचा। पुलिस को जब नंदकिशोर ने सबूत दिखाए तो हकीकत सामने आई। इसके बाद पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती और उसके सहयोगी चीन्टू जाट के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की। कार्यवाही कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।

डबरा की गेंग ने कई लोगो को लूटा –

आरोपी महिला मनीषा प्रजापति ने पुलिस को बताया कि डबरा की गैंग है, जिसने कई लोगों को इस तरह से लूटा है। इन लोगों ने कई सरकारी कर्मचारी और कारोबारियों को निशाना बनाया है। अब पुलिस इस गैंग की पड़ताल में जुट गई है।

हरदा : वन विभाग एसडीओ की साठ गांठ से शासकीय आवास आवंटन में फर्जीवाड़ा, मनमर्जी के आदेश! किसी पर मेहरबानी तो किसी को दंड!