ब्रेकिंग
रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ... हरदा हंडिया बड़ी खबर: रिद्धनाथ मंदिर व माँ नर्मदा का "नाभि कुण्ड" अनुमोदित तीर्थों की सूची में शामिल

MP News: ट्रेवल एजेंसी संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर माहिला ने की 15 लाख की मांग

आरोपी मनीषा प्रजापति और चीन्टू जाट को भेजा जेल –

मकडाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर : जिले में इस समय लुटेरी दुल्हन और हनी ट्रैप में व्यापारी और सरकारी अधिकारियो को फंसा कर रुपए लूटने वाली गेंग ने आतंक मचा रखा है। इनके मकडजाल मे बहुत लोग ब्लेकमेल हो रहे है। दो दिन पहले एक ट्रेवल एजेंसी संचालक को हनी ट्रेप मे फंसाकर एक महिला ने 15 लाख रुपए की मांग कर डाली । युवक घबरा कर पुलिस थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई । करने वाली महिला मनीषा प्रजापति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि डबरा की गैंग है, जिसने कई लोगों को इस तरह से लूटा है। इन लोगों ने कई सरकारी कर्मचारी और कारोबारियों को निशाना बनाया है।

क्या है पूरा मामला –

शहर मे मुरार इलाके के ट्रेवल एजेंसी संचालक नंदकिशोर लोधी ने शिकायत पर मुरार पुलिस ने दो दिन पहले मनीषा प्रजापति और चिंटू जाट पर एफआइआर दर्ज की थी। यह दोनों नंदकिशोर लोधी को ब्लैकमेल कर रहे थे। पहले महिला ने उनसे दोस्ती की। इसके बाद दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की।

रुपए न मिलने पर महिला खुद पहुची थाने –

- Install Android App -

महिला को जब नंदकिशोर ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो महिला मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई। इसी दौरान नंदकिशोर भी थाने पहुंचा। पुलिस को जब नंदकिशोर ने सबूत दिखाए तो हकीकत सामने आई। इसके बाद पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती और उसके सहयोगी चीन्टू जाट के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की। कार्यवाही कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।

डबरा की गेंग ने कई लोगो को लूटा –

आरोपी महिला मनीषा प्रजापति ने पुलिस को बताया कि डबरा की गैंग है, जिसने कई लोगों को इस तरह से लूटा है। इन लोगों ने कई सरकारी कर्मचारी और कारोबारियों को निशाना बनाया है। अब पुलिस इस गैंग की पड़ताल में जुट गई है।

हरदा : वन विभाग एसडीओ की साठ गांठ से शासकीय आवास आवंटन में फर्जीवाड़ा, मनमर्जी के आदेश! किसी पर मेहरबानी तो किसी को दंड!