MP Weather Alert : मौसम विभाग की सूचना, 14 जिलों में भारी बारिश के असार, देंखें आपके शहर में कैसा रहेंगा मौसम
MP Weather Alert मौसम विभाग की सूचना, 14 जिलों में भारी बारिश के असार, देंखें आपके शहर में कैसा रहेंगा मौसम : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में एक बार फिर मौसम ( weather ) ने करवट ली है। मानसून के एक्टिव होने ही प्रदेश में बारिश ( Rain ) का दौर फिर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग के द्वारा 14 जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
MP Weather Alert

14 जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट,पन्ना, दमोह और छतरपुर में वेरी हेवी रेनफॉल का अलर्ट मौसम विभाग ( Meteorological Department alert of heavy rainfall ) ने जारी किया है।
23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, अशोक नगर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर टीकमगढ़ और निमाड़ी में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट ( Meteorological Department has issued yellow alert for these districts ) जारी किया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ( weather department ) ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज, चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड और श्योपुर कला जिलों में पानी गिर सकता है। इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा सीहोर और भोपाल जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के भी आसार हैं।