jhankar
ब्रेकिंग
केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट मॉडल खुशबू हत्याकांड मामला, बुर्के वाली फोटो में आधार कार्ड आया सामने जवाद अहमद सिद्दकी से जुड़ी जानकारी मांगने पर भड़के इंदौर ग्रामीण एडिशनल एसपी नजरपूरा : पांच लाख की राशि से बनेगी उमरधा ग्राम में नाली ! ग्रामीणों ने सरपंच का माना! Ladli bahna yojana मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  निभाया अपना वादा लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर... न्यायोत्सव-2025 के अंतर्गत विधिक सहायता शिविर में किया गया गर्म कपड़ों का वितरण* हरदा न्यूज़ :स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोषण उद्यान में किया श्रमदान* हरदा न्यूज़ :किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न* हरदा न्यूज़ :उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया गहन पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण* मध्यप्रदेश न्यूज़ :लाड़ली बहनों को इस माह मिली 1500 रूपये की राशि*

Mpox पड़ोसी देश पाकिस्तान पहुंचा, वायरस संक्रमित 3 केस मिले : WHO ने बीमारी को लेकर सावधान रहने को कहा।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। जब पाकिस्तान मे वायरस के मामले मिले तो अब भारत में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है।

पूरी दुनिया में Mpox चिंता का विषय बना हुआ है। अफ्रीकी देशों में आतंक मचाने के बाद यह वायरस स्वीडन और फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी घुसपैठ कर चुका है। यहां पर इस जानलेवा वायरस के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं इससे पहले इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खुद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया है। ऐसे में अब भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ गई है।

इस वायरस के पाकिस्तान पहुंचने के बाद अब आशंका है कि यह भारत में भी अपने पैर पसार सकता है।

एमपॉक्स क्या है ?

- Install Android App -

डॉक्टर बताते हैं कि एमपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी, जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था। यह मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट हिस्सों में पाई जाती है, लेकिन हाल ही में एशिया और यूरोप सहित दुनिया के कई हिस्सों में इसका प्रकोप सामने आया है। हालांकि, एमपॉक्स आमतौर पर चेचक की तुलना में कम गंभीर होता है, लेकिन इसका कारण बनने वाला वायरस इससे संबंधित होता है।

यह कैसे प्रभावित होकर फैलता है ?

एमपॉक्स फैलने का मुख्य तरीका किसी संक्रमित व्यक्ति या जानवर के साथ व्यक्तिगत संपर्क के साथ-साथ दूषित वस्तुओं के संपर्क में आना शामिल है। यह बॉडी लिक्विड के सीधे संपर्क, त्वचा के घावों के संपर्क या रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट के जरिए फैल सकता है। इसके अलावा, गद्दे, कपड़े और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर दूषित हुई चीजों के संपर्क में आने से होता है। एमपॉक्स कभी-कभी गर्भनाल यानी placenta के जरिए मां से भ्रूण तक पहुंच सकता है।

भारत के लिए यह चिंता का विषय

अफ्रीका और स्वीडन में हुई घटनाओं के बाद, एमपॉक्स अब पाकिस्तान तक फैल गया है, जिससे भारत जैसे आस-पास के देशों के लिए गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं। पाकिस्तान से निकटता और वहां होने वाले सीमा पार आवा-जाही की वजह से इस वायरस के देश में प्रवेश करने की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, यह जानना भी जरूरी है कि भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पहले भी इस वायरल प्रकोप से निपट चुकी है। खासकर अगर यह डेंगू या मौसमी फ्लू जैसी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के साथ ही होती है।