jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

खातेगांव: मंडी कार्यालय पर नवनिर्मित प्याऊ का विधायक आशीष शर्मा ने किया लोकार्पण

विधायक प्रतिनिधि व्यास ने मंडी कार्यालय को सोपी 20 कुर्सी

अनिल उपाध्याय   खातेगांव: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडी कार्यालय परिसर में नवनिर्मित प्याउ का लोकार्पण विधायक आशीष शर्मा द्वारा किया गया वही पुरूषोत्तम व्यास विधायक प्रतिनिधि के सोजन्य से मण्डी समिति को 20 कुर्सियाँ सोपी गई।

खातेगांव कृषि उपज मंडी समिति के सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रिया चंद्रावत राठौड़, तहसीलदार अरविंद दिवाकर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कचरू पटेल, मण्डी विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास, विधानसभा संयोजक डॉ. आर.एन.यादव, द्वारा सर्वप्रथम माँ भारती तथा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात् विधायक श्री आशीष शर्मा द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। मण्डल अध्यक्ष कचरू पटेल द्वारा

- Install Android App -

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री आशीष शर्मा द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएँ दी गई तथा केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कृषक हितैषी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। मण्डी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। आभार प्रदर्शन उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा मण्डी

कार्यालय पर नवनिर्मित प्याउ का लोकार्पण किया गया तथा विधायक महोदय, पुरूषोत्तम व्यास विधायक प्रतिनिधि के सोजन्य से मण्डी समिति को 20 कुर्सियाँ भेट की गई।

इस कार्यकम में क्षेत्र के कृषक बंधू, डा.वी.एम. गुप्ता, बलराम डावठा, बलराम थोरी, अखिलेश खोजा, राजपाल टाडा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष पलकराम भादू, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रामनिवास केरापा सहित संघ के सदस्यगण, भारतीय किसान यूनियन के श्री ओमप्रकाश तिवारी तथा यूनियन के विभिन्न सदस्यगण, मण्डी व्यापारी विजय कुमार गर्ग, सौरभ रारा, दीपक महाजन, कलश बाकलीवाल, पवन अग्रवाल, कचरू राठौर, एवं समस्त व्यापारी गण, हम्माल तुलावटी अध्यक्ष राजमल विश्नोई एवं दीपक राव एवं समस्त हम्माल तुलावटी, क्षेत्र के समस्त पत्रकारगण, स्थानीय जन प्रतिनिधि, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।