फैक्ट्री नागपुर शहर से 25 किमी दूर हिंगना क्षेत्र के धमना गांव में हैं, हादसे में 05 लोगो की मौत 05 घायल में 03 अतिगंभीर है…
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नागपुर : बारुद फैक्ट्री में होने वाले विस्फोट की घटनाएं इस वर्ष कुछ ज्यादा ही आ रही हैं। हर माह एक न एक जगह विस्फोटक सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो रहा हैं। हरदा ब्लास्ट अभी तक लोग भूल नही पाए हैं। एक ओर हादसा नागपुर में गुरुवार की दोपहर को हो गया।
विस्फोट में 5 लोगों की मौत –
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। यह हादसा नागपुर के धमना इलाके में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। जिसमें चार महिलाएं हैं। फैक्ट्री नागपुर शहर से 25 किमी दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड है। विस्फोटक सामग्री की पैकिंग करने के दौरान यह हादसा हुआ हैं। फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर फरार हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं। इधर शरद पंवार की पार्टी के नेता अनिल देश मुख भी पहुंचे और राहत की त्वरित कार्यवाही की जाने की बात की।