Breaking News : ‘क्रूज पर्यटन’ नर्मदा नदी में सैकड़ों किलोमीटर जहाज से यात्रा कर सकेगे पर्यटक, मध्यप्रदेश ओर गुजरात सरकार की चल रही चर्चा, जाने क्या है प्लान
डबल इंजन की सरकार नित्य नए नए प्रोजेक्ट के माध्यम से आमजन के लिए सुख सुविधाएं, उपलब्ध करवा रही है। इसी तारतम्य में अब पर्यटकों के लिए भी खुश खबरी है। मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के प्रयासों से जीवन दायिनी मां नर्मदा में क्रूज पर्यटन बनाने जा रही है। इसको लेकर दोनो प्रदेश के अधिकारियो की चर्चा चल रही है। इस क्रूज को बनने के बाद रोजगारआने वाले समय में स्थानीय दोनो प्रदेश के छोटे व्यापारियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे | पर्यटकों के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे ओंकारेश्वर के स्टेच्यू ऑफ वननेस से लेकर गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच क्रूज पर्यटन शुरू करने को लेकर MP सरकार और गुजरात सरकार के बीच चल रही वार्ता,130 किलोमीटर नर्मदा नदी में चलेगा जहाज टोटल यात्रा 320 किलोमीटर की रहेगी जिसमे 190 किलोमीटर सड़क मार्ग से करना होगा सफर।
जाने पूरी खबर कैसे रहेगा सफर :–
क्रूज पर्यटन को लेकर MP और gujrat सरकार के बीच चल रही बातचीत से लग रहा है की जल्दी ही ओंकारेश्वर के स्टेच्यू ऑफ वननेस और गुजरात में लोगो के आकर्षण के केंद्र रहे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच जल्द ही क्रूज पर्यटन को मंजूरी मिल सकती है। यह क्रूज यात्रा मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर से शुरू होगी और गुजरात के सरदार सरोवर बांध स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक की होगी,दोनो छोर की दूरी लगभग 320 किलोमीटर की होगी जिसमे 130 किलोमीटर तक ही पर्यटक क्रूज यात्रा का अनुभव कर सकेंगे। यात्रा मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर के स्टेच्यू ऑफ वननेस से शुरू होगी यह से धर जिले के कुक्षी तक का सफर पर्यटकों को सड़क मार्ग से करनी,मार्ग में पर्यटकों को ओंकारेश्वर,महेश्वर और मांडू होते हुए कुक्षी ले जाया जाएगा वहा से पर्यटकों को क्रूज में शिफ्ट किया जाएगा और 130 किलोमीटर तक जहाज नर्मदा नदी में चलेगा,साथ ही लोगो मार्ग में आने वाले वन क्षेत्र,गांव या और भी मनमोहक दृश्यों का अनुभव कराया जायेगा।
यह यात्रा तीन रात और चार दिन को रहेगी,दोनो सरकारों की तैयारी देखकर लगता है की यह यात्रा जल्द ही लगभग 2025 तक शुरू हो सकती है।
योजना में काम करने वाली कंपनी को सब्सिडी देगी सरकार : –
माना जा रहा है की इस योजना के तहत काम करने वाली कंपनी को सब्सिडी भी देगी सरकार ये सब्सिडी एजेंसी के निवेश के आधार पर 15 से 30% तक सब्सिडी हो सकती है। इसके लिए सरकार प्राइवेट कंपनियों और क्रूज एजेंसीयो से भी बातचीत कर रही है।
________________________________
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा