ब्रेकिंग
नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल!

Big News: ‘भारी बारिश से हालात बिगड़े’ बहन की हुई मौत, शव को पांच भाइयों ने कंधों पर रखकर 5 किमी पैदल चलकर ले गए घर।

नाबालिग की टाइफाइड से हुई थी मौत।निजी अस्‍पताल में शव लेकर जाने में परिजनों को हुई परेशानी –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र. : प्रदेश मे भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिससे लोगो को परेशानी हो रही। अभी एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। इसमें भाई को अपनी बहन की मौत के बाद उसका शव पांच किलोमीटर तक कंधे पर रखकर ले जा रहे है।

कहाँ का है मामला –

प्रदेश के लखीमपुर जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम एलनगंज का है। जहा राजेश अपनी बहन और भाई के साथ पढ़ाई करता था । आठ दिन पूर्व उनकी 16 वर्षीय बहन शिवानी की तबीयत अचानक खराब हो गई।डॉक्टर को दिखाने पर टाइफाइड की पुष्टि हुई।अस्पताल मे शिवानी का 3 से 4 दिन तक इलाज चला मगर फायदा न हुआ निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

शव को कैसे ले जाए भाईयो को आई परेशानी – 

- Install Android App -

भाईयो को बहन का शव ले जाने के लिए दिक्कते आई वाहन से वे शिवानी को अतरिया क्रॉसिंग तक लेकर पहुंचे।जहां नाव से पानी पार कर रेल लाइन ले गए। यहां से दोनों भाईयो ने शिवानी का शव पांच किलोमीटर तक बारी बारी से कंधे पर लादकर शारदा पुल के पास पहुंचे और घर के लिए निकले।

प्रशासन ने कहा पीड़ित ने मदद नही मांगी –

इस प्रकरण पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया की घटना की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से मिली थी। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने कोई मदद नहीं मांगी, मांगने पर जरूर उपलब्ध करवाई जाती।