अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निकाली राम प्रभात फेरी, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रभात फेरी में हुए शामिल, राम नाम के जयकारों से गूंज उठा गांव
हरदा। हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर हरदा जिले के ग्राम रहटा खुर्द में विशाल राम प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। गांव के राधेश्याम जी सोलंकी द्वारा बताया गया कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण हो गया है। इसी के उपलक्ष्य में सुबह चार बजे के नरेंद्र राणा, सुजीत राजपूत , जसवंत राजपूत दीपक राजपूत के मार्गदर्शन गांव के समस्त मोहल्लों में राम नाम का जाप करते हुए। गांव की समस्त माता बहनों बच्चे बड़े बुजुर्गों एकत्रित होकर प्रभात फेरी निकाली गई जिसका समापन राम मंदिर में किया गया। साथ की ग्राम के युवाओं ने निर्णय किया कि अब से रोजाना सुबह प्रभार फेरी निकाली जाएगी।