ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

One Nation One Ration Card Yojana 2024: ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना’ आप कहीं से ले सकेंगे अपना सब्सिडी वाला राशन

One Nation One Ration Card Scheme

केंद्र सरकार के द्वारा इस नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत एक राष्ट्र एक राशन कार्ड रहेगा यानी कहीं का भी राशन कार्ड किसी भी जगह पर वैध होगा और इसका उपयोग किया जा सकेगां। इस योजना को केंद्र सरकार ने वन नेशन वन कार्ड या फिर कह लीजिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का नाम दिया हैं।

योजना का उददेश्य –

सरकार ने बताया कि एक देश एक राशन कार्ड योजना काफी अच्छे से चलाई जाएगी । योजना में राज्य एक-दूसरे के बीच एकीकृत हो गए और अब 17 राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के एकीकृत प्रबंधन पर हैंं। देश के बाकी हिस्सों को इस साल जून तक इस योजना में शामिल किया जायेगां। इससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए 810 मिलियन में से 600 मिलियन लाभार्थियों को लाभ होगा ।

योेजना का लाभ –

- Install Android App -

इस एक देश एक कार्ड योजना के ज़रिये यह इन राज्यों के प्रवासी कामगारों के लिए एक बड़ी मदद मिलेगी वह  राज्य में काम के दौरान राशन ले सकेंगें। कही से भी सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। राज्य बिहार, कर्नाटक, झारखंड, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, त्रिपुरा, राजस्थान जैसे सर्वाधिक प्रणाली पॉसिबिलिटीज सेवाएं प्रदान कर रही है। स्कीम के लागू होने से लाभार्थियों को ज्यादा लाभ मिलेगा । सूत्रों के मुताबिक इस योजना को पूरे भारत देश में लागू करने के लिए 30 जून 2030 तक का समय सुनिश्चित किया गया है |

कैसे करे योजना में आवेदन –

देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत किसी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन देने की आवश्यकता नहीं है । अगर आप लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है तो राज्य सरकार आपस में आपके राशन कार्ड की जानकारी को साझा कर इसे एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत रजिस्टर्ड करेगी । आप अपने स्तर पर अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से सत्यापित कर सकते हैं | यानी आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर ले । राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप अपने राशन कार्ड डीलर से संपर्क करें ।

कब होगी योजना शुरु  –

जब राज्य सरकार के द्वारा आपस में राशन कार्ड की जानकारी को साझा कर लिया जाएगा तब जाकर आपको एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाला हर लाभ प्राप्त हो पाएगा । सरकार से मिली जानकारी से यह पता चला है कि एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2030 तक की रखी गई है | लेकिन 20 जून 2020 तक इसे भारत में कुछ गिने-चुने राज्य में शुरू कर दिया जाएगा ।