ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बदलते मौसम में खान-पान का रखें विशेष ध्यान, लू से बचें, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी ! हरदा: प्राचीन कुओं और बावड़ियों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं  ; कलेक्टर श्री जै... शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली अघोषित कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या से आम नागरिक परेशान – ओम पट... PM Kisan 20th Installment: खाते में आएंगे ₹2000? जल्दी करें ये बेहद जरूरी काम वरना अटक जाएगा पैसा! संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती 25 अप्रेल धूमधाम से मनाएंगे सेन समाज के लोग, निकालेंगे भव्य शोभाय... मंदसौर में फूड पाइजनिंग: शादी मे रसमलाई खाने से 125 लोगो की तबियत बिगड़ी उपचार जारी दिल्ली मे एक 4 मंजिला इमारत ढहने से 4 लोगो की मौत!  सास दामाद की लव स्टोरी ने रिश्तों को किया शर्मसार, बेटी ने मां को सुनाई खरी खोटी, मीडिया पर भड़की सा... MP BIG NEWS: पत्नी ने प्रेमी के दोस्तो से कराई पति की हत्या: युवक पर बीयर बाटल और गुप्ती से किए 35 व...

One Nation One Ration Card Yojana 2024: ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना’ आप कहीं से ले सकेंगे अपना सब्सिडी वाला राशन

One Nation One Ration Card Scheme

केंद्र सरकार के द्वारा इस नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत एक राष्ट्र एक राशन कार्ड रहेगा यानी कहीं का भी राशन कार्ड किसी भी जगह पर वैध होगा और इसका उपयोग किया जा सकेगां। इस योजना को केंद्र सरकार ने वन नेशन वन कार्ड या फिर कह लीजिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का नाम दिया हैं।

योजना का उददेश्य –

सरकार ने बताया कि एक देश एक राशन कार्ड योजना काफी अच्छे से चलाई जाएगी । योजना में राज्य एक-दूसरे के बीच एकीकृत हो गए और अब 17 राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के एकीकृत प्रबंधन पर हैंं। देश के बाकी हिस्सों को इस साल जून तक इस योजना में शामिल किया जायेगां। इससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए 810 मिलियन में से 600 मिलियन लाभार्थियों को लाभ होगा ।

योेजना का लाभ –

- Install Android App -

इस एक देश एक कार्ड योजना के ज़रिये यह इन राज्यों के प्रवासी कामगारों के लिए एक बड़ी मदद मिलेगी वह  राज्य में काम के दौरान राशन ले सकेंगें। कही से भी सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। राज्य बिहार, कर्नाटक, झारखंड, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, त्रिपुरा, राजस्थान जैसे सर्वाधिक प्रणाली पॉसिबिलिटीज सेवाएं प्रदान कर रही है। स्कीम के लागू होने से लाभार्थियों को ज्यादा लाभ मिलेगा । सूत्रों के मुताबिक इस योजना को पूरे भारत देश में लागू करने के लिए 30 जून 2030 तक का समय सुनिश्चित किया गया है |

कैसे करे योजना में आवेदन –

देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत किसी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन देने की आवश्यकता नहीं है । अगर आप लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है तो राज्य सरकार आपस में आपके राशन कार्ड की जानकारी को साझा कर इसे एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत रजिस्टर्ड करेगी । आप अपने स्तर पर अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से सत्यापित कर सकते हैं | यानी आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर ले । राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप अपने राशन कार्ड डीलर से संपर्क करें ।

कब होगी योजना शुरु  –

जब राज्य सरकार के द्वारा आपस में राशन कार्ड की जानकारी को साझा कर लिया जाएगा तब जाकर आपको एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाला हर लाभ प्राप्त हो पाएगा । सरकार से मिली जानकारी से यह पता चला है कि एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2030 तक की रखी गई है | लेकिन 20 जून 2020 तक इसे भारत में कुछ गिने-चुने राज्य में शुरू कर दिया जाएगा ।