मकडाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश मे बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। इस समय प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंड रहा यहां का न्यूनतम तापमान 1.8 तक लुढ़क गया। वहीं प्रदेश के कई शहरों का तापमान 5 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी काफी ठंड देखने को मिली यहां न्यूनतम तापमान 6.9 दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन और रात के टेम्परेचर 5- 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
सनसनाती शीत लहर का साया
भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं चलने का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रह सकता है।
गुरुवार को उज्जैन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बैतूल, देवास, हरदा, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और उमरिया में भी कोल्ड डे की स्थिति रही और सर्द हवाएं भी चलीं। शहडोल, जबलपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, सागर, खंडवा, आगर-मालवा, बड़वानी और धार में सर्द हवाएं चलीं।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ और दिन ऐसे ही हालात रहेंगे कही तापमान कम ज्यादा होगा और हड्डियो को कंपकम्पाने वाली शीत लहर चलेगी।