मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दुर्ग : म.प्र. के सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा इस समय छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर में चल रही है। शनिवार को कथा से पूर्व प्रेस से चर्चा के दौरान पंडित मिश्रा ने कहा कि धर्म को राजनीति और राजनीति को धर्म की आवश्यकता पड़ती ही हैं। यह आज की नही हमारे पुराने समय से चली आ रही परंपरा हैं। पहले भी तो राजा महाराजा ऋषि मुनियों से सलाह लिया करते थें। आज भी धर्म में नेताओ को दखल कोई गलत नही है बस उनके किसी कारण से धर्म की प्रतिष्ठा पर क्षति नही होना चाहिए। धर्म और राजनीति एक दूसरे के पूरक हो सकते है।
जल चढ़ाना कोई अंधविश्वास नही –
डाक्टर भी शिव रुप में है वह इलाज ही करता जल चढ़ाना कोई अंधविश्वास नही यह एक श्रद्धा और भक्ति का रुप है। परमात्मा प्रसन्न होता हैं आपके निश्छल भाव से आपकी लगन से वह आपकों अपना स्नेह करुणा बरसाता है। एक लोटा जल सब समस्याओं का हल के पीछे भावना महत्वपूर्ण होती हैं। भगवान शिव आशुतोष जो सिर्फ एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते है। हर हिंदू सनातनियों को अपने घर में चार बच्चे पैदा करना चाहिए। दो देश की सेवा में काम आए तो दो माता पिता परिवार की सेवा करे।