देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख के करीब पहुंच चुकी है और लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए जल्द यह आंकड़ा भी छू लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच आज कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करने वाले हैं। दोपहर 1 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करेंगे। देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 60 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने का सिलसिला थम गया है। सोमवार को 52 हजार नए मामले मिले और करीब 49 हजार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या साढ़े 15 लाख को पार कर गई है। वहीं, अब तक 45 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है।
दुनिया की बात करें तो विश्व में अब तक 750,000 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 के केसेस में 6 हफ्तों के भीतर 200 गुना की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 50 लाख केस सामने आए हैं और 1.62 लाख की मौत हुई है। लिस्ट में ब्राजील 8.90 केसेस के साथ दूसरे नंबर पर है वहीं दक्षिण अफ्रीका 5.63 लाख केसेस के साथ तीसरे नंबर पर है।