भारत सरकार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के अंतर्गत देश के श्रमिकों एवं विभिन्न प्रकार के परंपरागत उद्योग में शामिल नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में की थी। योजना का उद्देश्य देश के सभी परंपरागत उद्योग में शामिल नागरिकों को एक मंच प्रदान करना एवं उनके काम को ग्लोबल लेवल पर निखारना और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं एवं इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आपको पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी जाएगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 सितंबर 2023 को की थी। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के करीब 18 पारंपरिक उद्योग एवं धंधे को आर्थिक सहायता प्रदान करने का विचार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ₹300000 तक का ऋण अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिससे कि देशभर में कार्य कर रहे हमारे श्रमिक एवं परंपरागत उद्योग में माहिर व्यक्तियों को अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो सके। सरकार इस योजना के अंतर्गत जिन उद्योग एवं धंधों को शामिल करेगी उनकी सूची आगे आपको बताई जा रही है। अगर आप भी भारत देश के किसी भी परंपरागत उद्योग से सम्मिलित हैं तो आप पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ प्राप्त कर अपने इस हुनर को और ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं। इसके लिए सरकार सभी जरूरी सहायता आपकी करने को लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शामिल 18 पारंपरिक व्यवसाय की सूची –
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शामिल सभी 18 पारंपरिक व्यवसाय कुछ इस प्रकार हैं।
1. नाई
2. धोबी
3. बडई
4. खिलौने बनाने वाला
5. मछली पकड़ने की जाल बनाने वाले
6. सुनार
7. लोहार
8. राजमिस्त्री
9. कुम्हार
10. मोची
11. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
12. पत्थर तोड़ने वाले
13. मूर्तिकार
14. माला बनने वाले
15. नाव बनाने वाले
16. दर्जी
17. झाड़ू बनाने वाले
18. खिलौने बनाने वाले
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –
1. इस योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहा है रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड के जरिए लॉगिन बटन पर क्लिक करके वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
3. अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें मांगी जा रही सभी जानकारी को भरना है एवं आखिर में आपको योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
4. आखिर में आपको दिखाई दे रहे सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन फार्म को जमा कर देना है।
5. प्रिंट बटन पर क्लिक करके इस आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
6. इस प्रकार आप ऑनलाइन अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
-
ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार और 8000 रूपये मानदेय, ऐसे करे आवेदन
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा
- Manrega Yojana 2024: अब मनरेगा में मजदूरों को मिल रहा घर बैठे रोजगार, और मजदूरी का पैसा भी सीधे खातें में, जाने