ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

PPF Vs FD Scheme : कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देंखें दोनों की नईं ब्याज दर

PPF Vs FD Scheme : आज के समय हर कोई चाहते हैं कि एक स्कीम हो जिसमें निवेश करने पर ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। इसके साथ में निवेश की गई रकम सुरक्षित रहे और किसी भी जोखिम का सामना न करना पड़े। बता दें सरकार के द्वारा एक स्कीम चलाई जा रही हैं जो कि निवेश पर तगड़ा रिटर्न देती है। इसका नाम पीपीएफ स्कीम है।

PPF Vs FD Scheme

वहीं काफी सारी बैक भी अपनी एफडी स्कीम पर लोगों को बंपर रिटर्न दे रही हैं। ऐसे में लोगों को कंन्फ्यूजन हो जाती है कि पीपीएफ और एफडी कौन बेहतर है। किसमें लोगों को तगड़ा लाभ मिलेगा। चलिए इसके बारे में डिटेल से बताते है।

पीपीएफ स्कीम

आपको बता दें पीपीएफ में मैक्जिम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा कम के कम 500 रुपये का निवेश किया जा सकता है। ये लान्ग टर्म इनवेस्टमेंट है। इसमें आप 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके 15 सालों के निवेश के बाद आप स्कीम में 5 सालों के लिए 3 बार 5-5 सालों के लिए एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इसके साथ पीपीएफ स्कीम में ब्याज दर की बात करें तो 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसकी खास बात ये है कि ये प्रीमैच्योर क्लोजर भी है।

- Install Android App -

बैंक एफडी

जानकारी के मुताबिक, बैंक की ओऱ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सहुलियत मिलती है। इसमें ग्राहको को एफडी पर ब्याज का लाभ मिलता है। मार्केट में उतार-चढ़ाव का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। एफडी में सेविंग खाते से अधिक ब्याज मिलता है। एसबीआई पब्लिक को 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और बुजुर्गों को 3.50 फीसदी से 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

ऐसे में बता दें निवेश के हिसाब से दोनों ही ऑप्शन काफी सही है। इसके अलावा ब्याज दर की बात करें तो पीपीफ स्कीम और एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इसमें पैसा लगाने पर आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज का लाभ होता है।

टैक्स बेनिफिट

इसके बाद अगर टैक्स बेनिफिट की बात करें तो पीपीएफ एक तरह के बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। इसमें गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। इसके अलावा ये एक सरकारी स्कीम है। इस स्कीम में 15 सालों के लिए निवेश होता है। जो कि लान्ग टर्म निवेशकों के लिए काफी सही हैं।