PPF Vs FD Scheme : आज के समय हर कोई चाहते हैं कि एक स्कीम हो जिसमें निवेश करने पर ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। इसके साथ में निवेश की गई रकम सुरक्षित रहे और किसी भी जोखिम का सामना न करना पड़े। बता दें सरकार के द्वारा एक स्कीम चलाई जा रही हैं जो कि निवेश पर तगड़ा रिटर्न देती है। इसका नाम पीपीएफ स्कीम है।
PPF Vs FD Scheme
वहीं काफी सारी बैक भी अपनी एफडी स्कीम पर लोगों को बंपर रिटर्न दे रही हैं। ऐसे में लोगों को कंन्फ्यूजन हो जाती है कि पीपीएफ और एफडी कौन बेहतर है। किसमें लोगों को तगड़ा लाभ मिलेगा। चलिए इसके बारे में डिटेल से बताते है।
पीपीएफ स्कीम
आपको बता दें पीपीएफ में मैक्जिम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा कम के कम 500 रुपये का निवेश किया जा सकता है। ये लान्ग टर्म इनवेस्टमेंट है। इसमें आप 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके 15 सालों के निवेश के बाद आप स्कीम में 5 सालों के लिए 3 बार 5-5 सालों के लिए एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इसके साथ पीपीएफ स्कीम में ब्याज दर की बात करें तो 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसकी खास बात ये है कि ये प्रीमैच्योर क्लोजर भी है।
बैंक एफडी
जानकारी के मुताबिक, बैंक की ओऱ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सहुलियत मिलती है। इसमें ग्राहको को एफडी पर ब्याज का लाभ मिलता है। मार्केट में उतार-चढ़ाव का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। एफडी में सेविंग खाते से अधिक ब्याज मिलता है। एसबीआई पब्लिक को 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और बुजुर्गों को 3.50 फीसदी से 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
ऐसे में बता दें निवेश के हिसाब से दोनों ही ऑप्शन काफी सही है। इसके अलावा ब्याज दर की बात करें तो पीपीफ स्कीम और एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इसमें पैसा लगाने पर आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज का लाभ होता है।
टैक्स बेनिफिट
इसके बाद अगर टैक्स बेनिफिट की बात करें तो पीपीएफ एक तरह के बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। इसमें गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। इसके अलावा ये एक सरकारी स्कीम है। इस स्कीम में 15 सालों के लिए निवेश होता है। जो कि लान्ग टर्म निवेशकों के लिए काफी सही हैं।