प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत 103 ग्राम चयनित,! 18 विभागों की महत्वपूर्ण 25 योजनाएं आदर्श तरीके से लागू करने का प्रयास करेगे।
हरदा / आदिवासी बहुल ग्रामों के समग्र विकास के लिये प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हरदा जिले के कुल 103 ग्राम चयनित किये गये है, जिनमें हरदा विकासखण्ड के 18, टिमरनी विकासखण्ड के 44 तथा खिरकिया विकासखण्ड के 41 ग्राम शामिल है। जिला संयोजक जनजातीय कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्य ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय वर्ग के ग्रामीणों का आर्थिक स्तर सुधारना और जनजातीय बहुल ग्रामों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षण, प्रशिक्षण, विद्युतीकरण, कनेक्टीविटी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत 500 या उससे अधिक जनसंख्या वाले तथा कम से कम 50 प्रतिशत जनजातीय जनसंख्या वाले ग्रामों में विकास कार्य कराये जायेंगे।
इन गांवों में कुल 18 विभागों की महत्वपूर्ण 25 योजनाएं आदर्श तरीके से लागू करने का प्रयास किया जाएगा। इन चयनित गांवों में सड़क निर्माण, गरीबों के लिये आवास निर्माण, पेयजल सुविधा, विद्युतीकरण, छात्रावास निर्माण, पोषण वाटिका निर्माण, कौशल उन्नयन केन्द्र निर्माण, पशुपालन संबंधी विकास कार्य स्वीकृत किये