रहटगांव: गैस एजेंसी संचालक पर मारपीट करने का आरोप, थाने में नहीं लिखी रिपोर्ट,जिला जनसुनवाई में पहुंची शिकायत! अजाक थाने में की शिकायत
हरदा। जिले के रहटगांव निवासी एक परिवार ने रहटगांव इंडियन गैस एजेंसी संचालक सहित उसके कर्मचारियों पर गाली गलौज मारपीट का आरोप लगाया। रहटगांव निवासी सागर वर्मा, रोशनी वर्मा, चांदनी वर्मा, निकिता वर्मा ने आरोप लगाया कि।
प्रधान मंत्री उज्योज्वला जना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किये जा रहे है। बीते दिनों जब गैस सिलेंडर भरवाने गए तो जबरजस्ती नली दी जा रही है। और उसका एक हजार रुपया लिया जा रहा है
जब हमने नली लेने से इंकार किया तो गैस एजेंसी के लोगो ने टंकी देने से मना कर दिया। और गाली गलौज करने लगे।
गैस एजेंसी संचालक कर्मचारियों ने इस बात पर मारपीट की। शटर बंद कर अंदर बंधक बनाकर मारपीट की। डायल 100 पुलिस के आने के बाद हम लोग बाहर निकले।
थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मारपीट की घटना गैस एजेंसी ने लगे कैमरे में होगी। लेकिन हमे अंदेशा है कि केमरे की रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी होगी।
पीड़ितो ने हरदा जनसुनवाई में और हरदा अजाक थाने में शिकायत की है। गैस एजेंसी संचालक टंकी और पासबुक भी नहीं दे रहा है। शिकायत ने गैस एजेंसी संचालक पर कार्यवाही की मांग की है।
इधर मकड़ाई एक्सप्रेस ने गैस एजेंसी संचालक राजा गौर के मोबाइल कर संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।