ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

Rajesh Khanna ने सफलता पाने के लिए किया था ये काम, रातोंरात बन गए थे सुपरस्टार

Rajesh Khanna ने सफलता पाने के लिए किया था ये काम, रातोंरात बन गए थे सुपरस्टार : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना चमत्कार में बहुत विश्वास रखते थे और उनकी लाइफ में एक ऐसा मौका भी आया जब उनके खुद के साथ भी चमत्कार हुआ था. क्या था पूरा मामला यही आज हम आपको बताने वाले हैं.

Rajesh Khanna

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी के जैसी थी. राजेश खन्ना को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता था. एक्टर को लोग प्यार से काका कहकर भी बुलाते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना चमत्कार में बहुत विश्वास रखते थे और उनकी लाइफ में एक ऐसा मौका भी आया जब उनके खुद के साथ भी चमत्कार हुआ था. क्या था पूरा मामला यही आज हम आपको बताने वाले हैं.

राजेश खन्ना, भूत बंगला और किस्मत कनेक्शन

- Install Android App -

राजेश खन्ना और उनके बंगले से जुड़े ‘चमत्कार’ की खबरें फिल्म इंडस्ट्री में बहुत चर्चित हैं. बताते हैं कि जिस बंगले में राजेश खन्ना रहते थे वो पहले ‘जुबली स्टार’ के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार के पास था. राजेंद्र कुमार ने जब इस बंगले को लिया था तब लोग इसे ‘भूत बंगला’ कहते थे.

हालांकि, राजेंद्र कुमार ने इस बंगले को खरीदा और इसका नाम ‘डिंपल’ रखा था. खबरों की मानें तो इस बंगले में शिफ्ट होने के बाद राजेंद्र कुमार की किस्मत चमक गई थी, एक्टर रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. इसके बाद ही राजेंद्र कुमार का नाम जुबली स्टार पड़ गया था.

…और राजेश खन्ना ने खरीद लिया भूत बंगला

कुछ समय बाद राजेंद्र कुमार ने इस बंगले को बेचने की सोची. चूंकि राजेश खन्ना ने इस बंगले से जुड़े चमत्कार के बारे में सुन रखा था इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि कल को यदि वे इस बंगले में शिफ्ट होते हैं तो उनके साथ भी ऐसा ही चमत्कार हो जाएगा.

बहरहाल, राजेश खन्ना ने पूरे 03 लाख रूपए में राजेंद्र कुमार से वो बंगला खरीद लिया था. इसके बाद हुआ भी वही जिसकी उम्मीद थी, राजेश खन्ना सुपरस्टार बने गए थे.

हालांकि, राजेश खन्ना ने अपनी लाइफ का सबसे बुरा दौर भी इस बंगले में ही देखा था. बताते चलें कि राजेश खन्ना ने इस बंगले का नाम ‘आशीर्वाद’ रखा था.