ब्रेकिंग
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

आरटीआई कार्यकर्ता आनंद जाट का आरोप:  विधायक ने स्वेच्छानुदान निधि रिश्तेदारों, कांग्रेस नेताओं को बांटी, विधायक दोगने बोले पूरा विधानसभा मेरा परिवार है। जरूरतमंद को दी है। 

हरदा। बुधवार को आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद जाट ने विधायक डॉ. आरके दोगने पर स्वेच्छानुदान निधि की राशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।

उन्होंने बुधवार को प्रेस वार्ता रखकर मीडिया कर्मियों से कहा कि विधायक दोगने ने स्वेच्छानुदान निधि की राशि अपने रिश्तेदारों, स्टाफ और कांग्रेस नेताओं को सबसे ज्यादा राशि बांटी है।

आनंद जाट ने कहा कि 4 जुलाई से अब तक दी गई राशि में से 55% इन्हीं को बांटी गई।

आखिर ये बंदरबांट क्यों की गई? उन्होंने इसकी शिकायत जल्द राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व सीएम से कर कार्रवाई की मांग करेगे। इधर बीते कल सोशल मीडिया पर आनंद ने एक ऑडियो भी बायरल किया । उसमें उसने विधायक के करीबी व्यक्ति पर धमकाने का आरोप लगाया है ।

- Install Android App -

विधायक बोले पूरी विधानसभा मेरा परिवार है। जरूरत मंद व्यक्ति को निधि की राशि दी है। जो विधानसभा क्षेत्र का है।

इधर, विधायक डॉ. दोगने ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने नियमानुसार निधि की राशि बांटी है। आनंद जेल में 151 में आठ दिन बंद रहा। उसके पिताजी मेरे पास आए उसके लिए मेने प्रेस कांफ्रेंस रखकर उसकी जमानत करवाई उसकी लड़ाई लड़ी। क्योंकि विधानसभा का है। इसने हमारी पार्टी में कोई मदद नहीं की ये  चुनाव में मेरे सामने खड़ा हो गया था।

आनंद मेरे पास राशि की डिमांड लेकर आया था। डिमांड पूरी नहीं की तो ऐसी हरकत कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ राशि की अनुशंसा करता हूं। राशि शासन स्तर से जारी होती है में कोई मेरी जेब से नही दे रहा हु। और ये पैसा भी आम जनता का है। उनको दिया जा रहा है। आनंद के आरोप पर विधायक बोले जहा शिकायत करना है वो करे। जो भी जांच करवाना हो करा ले। कोई गलत काम नहीं किया।