आरटीआई कार्यकर्ता आनंद जाट का आरोप: विधायक ने स्वेच्छानुदान निधि रिश्तेदारों, कांग्रेस नेताओं को बांटी, विधायक दोगने बोले पूरा विधानसभा मेरा परिवार है। जरूरतमंद को दी है।
हरदा। बुधवार को आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद जाट ने विधायक डॉ. आरके दोगने पर स्वेच्छानुदान निधि की राशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।
उन्होंने बुधवार को प्रेस वार्ता रखकर मीडिया कर्मियों से कहा कि विधायक दोगने ने स्वेच्छानुदान निधि की राशि अपने रिश्तेदारों, स्टाफ और कांग्रेस नेताओं को सबसे ज्यादा राशि बांटी है।
आनंद जाट ने कहा कि 4 जुलाई से अब तक दी गई राशि में से 55% इन्हीं को बांटी गई।
आखिर ये बंदरबांट क्यों की गई? उन्होंने इसकी शिकायत जल्द राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व सीएम से कर कार्रवाई की मांग करेगे। इधर बीते कल सोशल मीडिया पर आनंद ने एक ऑडियो भी बायरल किया । उसमें उसने विधायक के करीबी व्यक्ति पर धमकाने का आरोप लगाया है ।
विधायक बोले पूरी विधानसभा मेरा परिवार है। जरूरत मंद व्यक्ति को निधि की राशि दी है। जो विधानसभा क्षेत्र का है।
इधर, विधायक डॉ. दोगने ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने नियमानुसार निधि की राशि बांटी है। आनंद जेल में 151 में आठ दिन बंद रहा। उसके पिताजी मेरे पास आए उसके लिए मेने प्रेस कांफ्रेंस रखकर उसकी जमानत करवाई उसकी लड़ाई लड़ी। क्योंकि विधानसभा का है। इसने हमारी पार्टी में कोई मदद नहीं की ये चुनाव में मेरे सामने खड़ा हो गया था।
आनंद मेरे पास राशि की डिमांड लेकर आया था। डिमांड पूरी नहीं की तो ऐसी हरकत कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ राशि की अनुशंसा करता हूं। राशि शासन स्तर से जारी होती है में कोई मेरी जेब से नही दे रहा हु। और ये पैसा भी आम जनता का है। उनको दिया जा रहा है। आनंद के आरोप पर विधायक बोले जहा शिकायत करना है वो करे। जो भी जांच करवाना हो करा ले। कोई गलत काम नहीं किया।
।