Sagar News : भाजपा नेता की दाल मिल में एक शख्स को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल पुलिस ने किया मामला दर्ज
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर | भाजपा नेता की दाल मिल में एक शख्स को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पिटने वाला युवक कौन है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वीडियो में चार- पांच लोग मिलकर एक युवक को निर्वस्त्र कर प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीट रहे हैं। आरोपित पीिड़त युवक से यह कहते नजर आ रहे हैं आज के बाद तो चोरी नहीं करोगे। युवक भी कह रहा है कि वह हर तरह की चोरी करता है, लेकिन वह यह अब नहीं करेगा।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पिटने वाले युवक की भी पहचान कर ली है। जिससे पूछताछ की जा रही है। यह वीडियो भाजपा नेता और दाल मिल संचालक महेश साहू के धर्मकांटा परिसर का बताया जा रहा है। साहू अनाज, तिलहन एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं।
वीडियो में मारपीट करने वाले आरोपित दाल मिल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। रविवार दोपहर को सीएसपी केपी सिंह सहित मोतीनगर पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना भी किया।
6 जून को अपहरण कर मारपीट हो चुकी शिकायत
इसके पूर्व 6 जून को महेश साहू की दाल मिल में कार्यरत रंजीत लोधी नाम के युवक ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुए महेश साहू पर उसका अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसकी जांच मोतीनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।रंजीत द्वारा की गई शिकायत में भी हाल में ही सामने आए वीडियो की घटना लगभग उसी प्रकार की बताई जा रही है।
वीडियो में दिख रहे आरोपित कर्मचारी हैं,जिन्हें चोरी करने की शिकायत के बाद हटा दिया था।उनकी अनुपस्थिति में आरोपितों ने किसी के साथ मारपीट की है। इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है। — महेश साहू , भाजपा नेता