सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने समाज के 321 शिक्षक शिक्षिकाओं को परशुराम शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा,मंत्रो के साथ हुआ सम्मान
हरदा – सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को गौर छात्रावास एवं मांगलिक भवन में परशुराम शिक्षा रत्न समारोह एवं शपथ विधि समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में विप्र समाज के 321 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान हुआ।इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ प्रभुशंकर शुक्ल,विशेष अतिथि पूर्व प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज विजय कुमार तिवारी,राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय,सतीश शुक्ला,मीरा शर्मा रहे।मुख्य अतिथि डॉ प्रभुशंकर शुक्ल ने आयोजन की सराहना करते हुए ब्राह्मण एकता पर जोर दिया।वहीं पूर्व प्राचार्य विजय तिवारी ने शिक्षकों के कार्य की सराहना की।
।इस दौरान मनोहरलाल शर्मा,राजेंद्र उपाध्याय,सतीश शुक्ला,प्रकाशचंद्र वशिष्ठ ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं भगवान परशुराम के पूजन से हुई।स्वागत उद्बोधन आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित एवं अध्यक्ष सुनील तिवारी ने दिया,आभार दीपक शुक्ला ने व्यक्त किया।इस दौरान बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त,शासकीय, अशासकीय शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम में संरक्षक चंद्रकांत शुक्ला, मनोहरलाल शर्मा,मदनलाल शर्मा,ओमप्रकाश पाराशर,ओमनारायण शुक्ला,रोहित तिवारी,नितेश बादर,संदीप पुरोहित,नवीन शर्मा,सुदीप मंडलोई,अमित दुबे,अतुल शुक्ला,हरिमोहन शर्मा, बीएम पाराशर,विनीता राजोरिया,अदिति गुरु,अश्लेषा शुक्ला,सुधा पुरोहित,गीता पांडे,मीना ओझा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
— पदाधिकारियों ने ली शपथ,-
– सम्मान समारोह के दौरान अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष ने शपथ ली। डॉ प्रभुशंकर शुक्ल ने अध्यक्ष सुनील तिवारी की शपथ दिलाई,वहीं पूर्व प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज,विजय तिवारी ने महामंत्री लोकेश शर्मा एवं उत्तम तेनगुरिया ,कोषाध्यक्ष गजानंद डाले को शपथ दिलाई।इस दौरान पदाधिकारियों ने निष्ठापूर्वक समाजसेवा की शपथ लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए।
– – – स्वस्तिवाचन के साथ पुष्प वर्षा कर शिक्षको का हुआ सम्मान,
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त, शासकीय,अशासकीय शिक्षको को श्रीफल,स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।वहीं पांडित्य क्षेत्र में शिक्षा देने वाले आचार्यों का भी सम्मान हुआ।इस दौरान पंडित भागीरथ शर्मा,पंडित ओमप्रकाश पुरोहित,पंडित मुरलीधर व्यास का सम्मान हुआ।शिक्षक सम्मान के दौरान मंत्रोच्चार भी किया गया।शिक्षको पर स्वस्तिवाचन के साथ पुष्प वर्षा की गई।इस दौरान सर्व ब्राह्मण के सभी सदस्यों ने शिक्षको को अभिवादन किया।स्वस्तिवाचन के दौरान शिक्षक भावुक हो गए।