SBI New Update : अगर आपका खाता एसबीआई में हैं तो ये आपके लिए बेहद जरुरी खबर है। दरअसल एसबीआई अपने सभी ग्राहकों को बहुत खास सुविधा लेकर आया है। जिसके बाद ग्राहकों को काफी तगड़ा लाभ मिलने वाला है। ऐसे में आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इस लेख को पूरा अच्छे से पढ़ें।
SBI New Update
आपको बता दें एसबीआई की तरफ से ई-रूपी बाय एसबीआई को लॉन्च किया गया है जिसके यूजर्स यीपीआई के द्वारा डिजिटल करेंसी में लेन-देन कर पाएंगे। बीते साल दिसंबर में आरबीआई ने सीबीडीसी की शुरुआत की गई थी, तो आज एसबीआई ने सभी ग्राहकों के लिए ये घोषणा कर दिया है कि आज से आप एसबीआई की ई रूपी का लेनदेन यीपीआई के द्वारा कर पाएंगे।
बैंक की इस सुविधा के लॉन्च होने के बाद से काफी सारे लाभ होने वाले हैं। साथ में ग्राहकों के लिए बेहद जरुरी भी है। इससे सरकार को क्या लाभ होगा। सबसे पहले तो इससे नोट-1 या करेंसी छापने के खर्च में सेविंग होगी। इस सुविधा से मार्केट में नकली नोटों के खत्म होने के ज्यादा चांस होंगे। सरकार हर एक ट्रांजैक्शन पर काफी नजर रखती है जिससे कि ब्लैक मनी कम होगा। टेरर फंडिंग और ब्लैक मनी को रोकने में सहायता मिलेगी। ये सरकार से लेकर आम लोगों तक के लाभ मिलेंगे।
नहीं होगी डिजिलट लूट और चोरी
जानकारी के मुताबिक 100 रुपये के नोट को बनानेे के लिए 17 रुपये का खर्च होता है। लेकिन ई-रूपी नॉमिनल खर्च काफी कम होता है। ये नोट 4 सालों में खराब हो जाता है। लेकिन इसके फटने की काफी संभावना ही नहीं है। इसके साथ में डिजिटल चोरी व लूट भी नहीं हो सकती है। इसमें क्रिप्टो करेंसी के जैसे ही तकनीक काम करती है। इसकी वैल्यू भी मौजूदा करेंसी के ही बराबर होती है।