ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

SC का खुलासाः पाक एयरलाइंस में मैट्रिक फेल 5 पायलट संभाल रहे कमान

पेशावरः  साल 2018 जाते-जाते भी पाकिस्तान  की किरकिरी करा गया। पाक में फर्जी पायलट बनने का ऐसा मामला सामने आया जिससे सरकारी हवाई सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की पोल खुल गई है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) द्वारा पाक सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी में पता चला है कि PIA में जाली प्रमाणपत्र के जरिए मैट्रिक फेल 5 लोग पायलट बने हुए हैं। सुनवाई के दौरान, जस्टिस एजाजुल अहसान ने कहा कि मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति बस तक नहीं चला सकता लेकिन इन लोगों ने हवाई जहाज उड़ाकर यात्रियों के जीवन को खतरे में डाला।

- Install Android App -

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच सरकारी हवाई सेवा में कार्यरत पायलट और अन्य कर्मचारियों की डिग्री की प्रामाणिकता से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान प्राधिकरण ने न्यायालय को बताया कि 7 पायलटों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर पीआईए में नौकरी हासिल की। इनमें से पांच तो ऐसे थे जिन्होंने मैट्रिक तक भी शिक्षा हासिल नहीं की थी।

प्राधिकरण ने कोर्ट को बताया कि शैक्षिक बोर्ड और यूनिवर्सिटी डिग्री प्रामाणिकता प्रक्रिया में सहयोग नहीं करतीं। इसके चलते अधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पीआईए भी पायलट और केबिन क्रू और अन्य कर्मचारियों का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने में देरी भी करती है। वहीं, पीआईए के अफसर ने अदालत में बताया कि 50 से ज्यादा कर्मचारियों को शिक्षा से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर निलंबित भी किया गया।