ब्रेकिंग
हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक...

सिवनी मालवा : मतदान सामग्री लेकर मतदान दल हुए रवाना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मॉनिटरिंग

✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा निर्वाचन के चुनाव कराने के लिए मतदान दल मतदान सामग्री लेकर शासकीय कुसुम महाविद्यालय से रवाना हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रीमती सरोज सिंह परिहार कॉलेज में मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए सुबह राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एवं स्ट्रांग रूम खोला गया तथा टेबल पर ही सेक्टर बार 318 मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामग्री वितरण की व्यवस्था देखी सामग्री वितरण स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रही जिन मतदान कर्मियों की तबीयत खराब हुई उन्हें डॉक्टर द्वारा दवाई भी वितरित की गई।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा की 318 मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था सख्त रहेगी संवेदनशील मतदान केदो पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है तथा वेब कास्टिंग के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग की जाएगी चिन्हित मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए गए हैं तथा माइक्रो ऑब्जर्वर भी आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं ।

32 मतदान दल रिजर्व में रखे गए हैं सामग्री वितरण करते समय तहसीलदार राकेश खजूरिया, नायब तहसीलदार नितिन राय, श्रीमती दीप्ति चौधरी, शंकर सिंह रघुवंशी, एसडीओपी राजू रजक थाना प्रभारी उषा मरावी सहित उपस्थित थे।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –