ब्रेकिंग
हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक...

सिवनी मालवा : भीषण गर्मी में तालाब सूखने पर मछली पालन पर छाया संकट, हजारों की तादात में मछली तड़प तड़प के मर रही

✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षी और इंसानों को गर्मी सताने लगी है बस स्टैंड के पास बना तालाब गर्मी में सूखने के कारण मछली पालन पर संकट के बादल छाने लगे हैं। गर्मी के चलते तालाबों में कम हो रहे पानी की वजह से मछलियां मर रही हैं जिससे न केवल मत्स्य पालन से जुड़े किसान की चिताएं बढ़ गईं हैं बल्कि मछली के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो मछली पालन से जुड़े लोग भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे | इसका मुख्य कारण है तालाबों में पानी की कमी के कारण आक्सीजन की कमी का होना। कम पानी और आक्सीजन की कमी के कारण तालाबों में मछली मरने लगीं हैं।बताया गया है गर्मी व तेज धूप के कारण मछली पालक तालाब में पानी कम हो गया है। पानी न आने के कारण तालाबों की भराई नहीं हो पा रही है। मछली उत्पादन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मछली तालाब में मछली पालने वाले भीलपुरा के श्रीराम सुनानिया बताते हैं कि गर्मी के कारण तालाब में पानी की कमी से मछलियां मरने लगी हैं जिससे आर्थिक संकट में आ गया हैं प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –