ब्रेकिंग
श्रावण का प्रथम सोमवार: श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़, बेटी की मृत्यु पर मिली थी मजदूर महिला को आर्थिक राशि, खेत मालिक ने डकारी: आदिवासी महिला से अंगूठा लग... कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो कर्मचारियों के विरुद्ध अ... छिदगांव मेल से टिमरनी के बस स्टेण्ड तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करणी सेना सिराली ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत पर मारपीट का आरोप, करणी सेना का नाम लेकर धमकाया, पी... BIG news harda: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जेल से हुए रिहा, समर्थकों से की अपील वीडियो आया सा... बड़ी खबर हरदा : करणी सेना का धरना प्रदर्शन चक्काजाम, पुलिस का लाठी चार्ज, दो दिनों के घटनाक्रम को ले... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त

नर्मदा पुरम : राजमार्ग पर लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 5 हजार रुपये कीमत लूट का मसरुका व घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन जप्त!

✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : इटारसी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि कैलाश पिता बालकदास उम्र 68 साल निवासी साई मंदिर के सामने मालवीयगंज इटारसी में रात्री 11.40 बजे जब वह अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकिल से नर्मदापुरम से इटारसी आ रहा था! तभी आनंदम होटल जिन्द बाबा के पास राजमार्ग पर तीन लड़को ने मोटर सायकिल से पीछा कर मोटर सायकिल रोककर चाकू अडाकर प्रार्थी की पत्नी के गले के 2 मंगलसूत्र, हाथ में रखा । लेडिस पर्स, एक मोबाइल व् कुछ दस्तावेज लूटकर हाथ मुक्के से उसके साथ मारपीट कर नर्मदापुरम तरफ भाग गए, प्रार्थी ने आरोपियों की मोटर सायकिल का नंबर देखा था जो 7008 है! रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र० 351/24 धारा 394, 34 IPC का कायम किया गया!

थाना प्रभारी के द्वारा गंभीर मामला को देखते हुए –

राजमार्ग पर लूट का गंभीर मामला पाया जाने से थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जो पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डाक्टर गुरकरन सिंह के कुशल निर्देशन में एवं अति,
पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी द्वारा टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए राजमार्ग पर सर्चिग प्रारम्भ की गई, जो मुखविर सूचना पर लाल पल्सर 125 NS पर सवार तीन संदेहियों को अभिरक्षा में लिया जिनकी पल्सर मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेशन न० MP05ZD7008 होना पाया जो प्रार्थी द्वारा बताये नंबर से मेल खा रहा था जिस पर तीनो को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ किया जो आरोपियों द्वारा दिनांक 19/05/24 को रात्री 11.40 बजे उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। तीनो आरोपियों से प्रार्थी की पत्नी से लुटे 2 नग सोने के मंगलसूत्र, जिसमे एक घटना समय टूटने से बिखर जाने से उसके सोने के कुल 5 गोल मोती व् दूसरा पूरा मंगलसूत्र, एक मोबाइल, एक लेडिस पर्स, तथा प्रार्थी व् उसकी पत्नि के कुछ दस्तावेज जो पर्स में थे, एवं घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकिल, 2 नग चाकू विधिवत जाप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है! जप्त सामग्री- 1- सोने के दो मंगल सूत्र। 2- LAVA कंपनी का एक मोबाइल (लूट का), 3- एक लेडिसपर्स (लूट का), 4- घटना में प्रयुक्त NS पल्सर MP05ZD7008, 5- घटना में प्रयुक्त दो चाकू कुल (कीमती 2 लाख 5 हजार रुपये) गिरफ्तार

आरोपीगण । सूरज पिता कालूराम कीर नि० भेला थाना सिवनीमालवा हाल बुधनी जिला सीहोर !

- Install Android App -

2 अनुज पिता भागवत केवट नि० जनवासा थाना शाहगंज हाल मालाखेडी नर्मदापुरम !

3 गणेश पिता बुधेश गौर नि० बम्हनगाँव थाना डोलरिया हाल मालाखेडी नर्मदापुरम !

महत्वपूर्ण भूमिका निरी० गौरव सिंह बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, उनि संजीव पवार थाना प्रभारी पथरोटा, उनि विवेक यादव थाना प्रभारी शिवपुर, उनि विपिन पाल थाना प्रभारी रामपुर, उनि खुमान सिंह थाना प्रभारी डोलरिया एवं उनकी टीम तथा सायबर आर० अभिषेक, संदीप उनि के एन रजक, विशाल नागवे, ASI संजय रघुवंशी, HC भूपेश, भाग्वेंद्र, हेमंत, शेख अबरार, नर्मदाप्रसाद, आर० हरीश, राजेश, जीतेन्द्र, अविनाशी, ब्रजलाल नरें, हेमराज, भिक्कू यादव, जयप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।