सिवनी मालवा : SDM सीएमओ ने वर्षा पूर्व नालों की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश दिया
के के यदुवंशी, सिवनी मालवा : जिला कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सरोज सिंह परिहार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी द्वारा प्रातः सुबह शहर के वार्डो में किए जा रहे नालो के निर्माण कार्य,वर्षा पूर्व नालों की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं शक्ति घाट पर श्रमदान कर साफ सफाई की गई एवं सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया गया
जिसमें एसडीएम सरोज परिहार, तहसीलदार राकेश खजूरिया,सीएमओ शीतल भलावी,मुख्य लिपिक संजय गोयल, उपयंत्री राहुल शर्मा चंद्रकांत कवर,राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उईके,राममोहन रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा,राजस्व सहायक निरीक्षक शुभम साहू,इरफान हुसैन,शुभम सोनी, संतोष चौहान,कमलेश राठौर,शीला धन्यासे,सचिन मलैया,अर्पित कटियार,प्रभारी सफाई जमादार नरेंद्र गौहर,दुर्गा महोरिया,रूप सिंह राठौर,वंदना लववंशी, ओम प्रकाश शर्मा,किरण रघुवंशी,पशु चिकित्सक डॉक्टर अंशु तुमराम, सहायक संतोष अहिरवार, रामगोपाल रघुवंशी, उद्यान विभाग के शांतिलाल पटेल,अमित शर्मा, अनूप पवार,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
इन स्थानों पर किया गया निरीक्षण जिसमे –
वार्ड नंबर 3 के निर्माणधीन नाले का निरीक्षण किया गया साथ ही वर्ष पूर्व नल के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए
वार्ड नंबर 15 के नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया एवं सभी वार्डों में की जा रहे सफाई कार्यों की जानकारी ली गई एवं बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पानी निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए गए | वार्ड नंबर 2 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया वार्ड वासी सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आमजन को पानी पीने के लिए प्रहलाद प्याऊ कई दिनों से बंद है तथा वहां पर खड़े होकर भी पानी नहीं पिया जा सकता है टंकी में बहुत गंदगी जमा है एसडीएम ने तत्काल टंकी की सफाई के निर्देश एवं टंकी के पास फरसी डालने के निर्देश सीएमओ का दिए एवं प्रभारी सफाई जमादारों,सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकों से सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई वार्ड वासियों ने बताया कि साफ सफाई तो नियमित रूप से होती है | वार्ड नंबर 13 शक्ति घाट पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गई एवं कचरा एकत्रित कर साफ सफाई का कार्य किया गया शक्ति घाट पर मंदिर के पास की दीवार गिर गई है जिससे कटाव की स्थिति निर्मित हो गई है नदी का कटाव रोकने के भी निर्देश दिए गए साथ ही सभी को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया गया |
इनका कहना –
बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए बड़े नाले एवं नालियों की साफ सफाई गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है साथ ही विशेष सफाई अभियान के माध्यम से सभी वार्डों में सफाई की जा रही है।
मुख्य नगर पालका
अधिकारी
शीतल भलावी
सिवनी मालवा
पंचायत विभाग में 2024 की बंपर भर्ती: हजारों पदों के लिए आवेदन शुरू
PMKVY Online Registration 2024: 10वीं-12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त स्किल ट्रेनिंग