Seoni Malwa News: अपर कलेक्टर ने किया मूंग उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण, वारदानो की कमी शीघ्र पूरी की जायेगी
के.के. यदुवंशी, सिवनी मालवा : अपर कलेक्टर डीके सिंह ने क्षेत्र के मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण बुधवार को किया। इस दौरान उन्होंने बासनिया वेयर हाउस भरलाय, अनघ महाराज वेयरहाउस बराखड़कला, पूर्वा वेयरहाउस धर्मकुण्डी, साईंकृपा वेअरहाउस चौतलाय के मूँग उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखी।अपर कलेक्टर डीके सिंह ने बताया की मूंग खरीदी केंद्रों पर समस्याएं आ रही थी। उसे देखने के लिए की किस तरह की समस्या है। प्रबन्धन की समस्या है या सामग्री की समस्या है। इसको लेकर लोकल अधिकारीयों के साथ भी बैठक की निरिक्षण में सामान्यतया तो सब ठीक ही मिला है। 70 प्रतिशत तो संतोषजनक मिला है, कुछ जगह केन्द्रों पर समस्या है। बारदाने की कमी है जिसके कारण तुलाइ में विलम्ब हुआ है। कुछ जगह अमानक मूंग की भी शिकायत आ रही थी। एसडीएम से बोलकर उसकी भी जांच करा रहें है। जल्द ही सभी जगह स्थिति सामान्य हो जायेगी। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में सभी अधिकारीयों की भी बैठक ली सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी मूंग खरीदी केंद्रों पर सुबह 8 बजे मूंग उपार्जन केन्द्र पर मूंग की तुलाई शुरू हो जाए इस बात का ध्यान रखा जाए। प्लेट कांटे के माध्यम से तुलाई का कार्य किया जाए ताकि तुलाई में कम समय लगे और अधिक से अधिक किसानों के मूंग की तुलाई हो सके। इस अवसर पर एसडीएम सरोज सिंह परिहार, कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।