के के यदुवंशी सिवनी मालवा।गणेश प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे युवाओ को रोक कर मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है शाम 5 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जा रहे युवा दो पीपल बाबा कालोनी निवासी सागर कनक, तिलक, अमन, रिंकू और राम को रोककर पत्थर और बेल्ट से मारपीट करने वाले आरोपी मुन्ना मुक़ददम, अमन, शुभम, छोटू ने बानापुरा गेट के पास पत्थर और बेल्ट से मारपीट की आरोपी गण बाइक लेकर चल समारोह मे घुस गये थे। जिन्हे मना करने पर उनके द्वारा मारपीट की गयी। पुलिस ने फरियादी सागर कनक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। घटना के बाद युवाओ द्वारा अन्य जगह जाकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। उप निरीक्षक नागेश वर्मा ने बताया कि सागर की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। मारपीट करने वालो की तलाश की जा रही है।
ब्रेकिंग